


ByMohammad Nazir Husain (chif editor)

शराबी पति ने पत्नी तीतीरी बाई को कुल्हाड़ी से मार डाला
जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट
बिलासपुर- ख़बर 36 गढ़ न्यूज 13 अप्रैल 2023 कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहन भाटा में बिती रात सनसनी खेज वारदात सामने आई है जंहा शराब पति ने पहले तो अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया उसके बाद वह खुद ही फंसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली मामले में पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है मिली जानकरी के अनुसार ग्राम पंचायत मोहन भाटा में कोमल बघेल 55 वर्ष रात को शारब पीकर घर आया और खाना खाने के बाद पति और पत्नी के बीच दवाई को लेकर कहा सुनी हुई तो पति ने आवेश में आकर अपनी पत्नी तीतीरी बाई बघेल 52 वर्ष सतनामी पारा घर में रखे कुल्हड़ी से मार कर हत्या कर दिया घटना की सूचना पर कोटा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है

