पेट्रोल पंप में हों रहे पेट्रोल की काटा मारी से,ग्राहक हैं परेशान,1500 सौ में मिला 8 लीटर पेट्रोल


बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज:- रायपुर संजय नगर निवासी कादिर खान अपने परिवार सहित रायपुर से लुतरा शरीफ दरगाह जंहा अशोक नगर चौक के पास पहुंचा तो गाड़ी सीजी 04 एन एम 2784 में पेट्रोल काटा लो बताया जंहा स्थानीय आर के पेट्रोल पंप में 1500 सौ रूपए का पेट्रोल डलवाया गया जिससे कादिर खान गाड़ी में बैठते ही देखा कि पेट्रोल काटा जैसे के तैसे ही बता रहा है फिर कर्मचारी व मैनेजर धनेश चतुर्वेदी को बताया तो मैनेजर चतुर्वेदी ने कहा कि तुम्हारा गांडी़ काटा ख़राब होगा इस कारण नहीं बता रहा है कादिर ने कहा पेट्रोल डलाने के पहले कांटा लो था और अभी पेट्रोल डलाने के बाद भी लगभग वही स्थिति है काफी बहस के बाद स्थानीय गाड़ी मैकेनिक को बुलाया गया और पेट्रोल टैंक को उतार कर पेट्रोल नाप करने पर 12 लीटर से कुछ ज्यादा ही पेट्रोल निकला जहां पर सवाल खड़े हो गए कि गाड़ी में पूर्व से ही 5/7 लीटर पेट्रोल था और 14 लीटर पेट्रोल डलवाए गये गये अब टोटल पेट्रोल गाड़ी टंकी से 12 लीटर पेट्रोल ही

निकला जंंहा काफ़ी देर तक कादिर व मैनेजर के बीच में बहसबाजी चलता रहा आर के पेट्रोल पंप के मालिक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने फोन पर बताया कि पेट्रोल के उड़ने से पेट्रोल कम बता रहा है हमारी पेट्रोल पंप मशीन ठीक है किसी भी प्रकार कि गड़बड़ी नहीं है वहीं रायपुर से लुतरा शरीफ दरगाह जियारत करने परिवार परेशान होते रहे छोटे बच्चे रो रहे थे और शहरों के बीच में इस तरह पेट्रोल पंप पर ऐसे काटा मारी किया जा रहा है जो न्यायधानी को बदनाम कर रहा है आर के पेट्रोल पंप मालिक राजेश कुमार श्रीवास्तव व मैनेजर धनेश चतुर्वेदी का कहना है कि पेट्रोल पंप मशीन पूरी तरह सही है लेकिन गाड़ियों में डाले जा रहे पेट्रोल में कांटा मारना तो पंप वाले के हाथ में है न्यायधानी के जनता के जेब में पेट्रोल पंप वाले डाका डाल कर निकाल रहे हैं इस बढ़ती मंहगाई और पेट्रोल पंप मशीन के द्वारा ऐसे हरकत से जनता हो रहे हैं परेशान प्रशासन ऐसे अधिकतर पेट्रोल पंपों पर कार्यवाही कर अंकुश लगाना जरूरी है आज हर बड़े छोटे गाड़ी मालिक परेशान हैं पेट्रोल पंप वालों के तानाशाही से
