अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कंचनपुर निवासी एक युवक की मौत दुसरा गंभीर सिम्स में भर्ती

ByMohammad Nazir Husain chif editor

Junaid khan-journalist khabar 36 garh News
खबर 36 गढ़ न्यूज बिलासपुर/ हिर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोडसरा के पास रायपुर रतनपुर हाईवे में ओवर ब्रिज के पास बिती रात अज्ञात वाहन ने बाइक सावर दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिस्मे एक व्यक्ति के मौके पर ही मौत हो गई वहीं दुसरे को 108 की मदद से सिम्स उपचार के लिए भरती कराया गया है मोके पर पंहुची पुलिस ने बाइक क्रमांक CG04 LW 8418 के आधार पर दोनो की पहचान कर ली है परिवार से जानकारी मिली की मृतक रवि मरावी पिता सरोज मरावी 30 वर्ष निवासी कंचनपुर थाना कोटा अपने साथी प्रीतम साहू के साथ मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स में बैठक रतनपुर जा रहे जिन्हें ओवर ब्रिज बोड़सरा के पास अज्ञात वाहन के चालक द्वारा तेज गति एव लापारवाही पूर्वक वाहन चला कर अपनी चपेट में ले लिया जिस मौके पर ही रवि मरावी की मृत्यु हो गई तथा प्रीतम साहू को चोट लगने पर सिम्स अपाताल बिलासपुर में भर्ती किया गया है वही पुलिस मामले में मार्ग कायम कर अज्ञात वाहन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया