सेवा एक नई पहल के सहयोग से स्वेटर पाकर खिले बच्चों के चेहरे
(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) रायपुर
सेवा एक नई पहल के सहयोग से स्वेटर पाकर खिले बच्चों के चेहरे
सीपत ख़बर 36 गढ़:- किसी के चेहरे में मुस्कान बिखेरने से जो खुशी मिलती है, वो खुशी किसी जन्नत से कम नहीं होती है। जी हाँ इस लाइन को चरितार्थ कर रहे हैं ‘सेवा एक नई पहल’ स्वयंसेवी संस्था की पूरी टीम द्वारा नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रहे है । इसी कड़ी में जब शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला धनुहारपारा कुकदा के शिक्षक चरण दास महंत द्वारा स्कूल के बच्चों के लिए स्वेटर, खिलौने और शैक्षणिक सामाग्री के लिए सेवा एक नई पहल की संयोजिका श्रीमती रेखा आहूजा से संपर्क किया गया, तो तत्काल ही उन्होंने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए स्कूल में अध्ययनरत सभी बच्चों के लिए स्वेटर, खिलौने, शैक्षणिक सामाग्री के साथ ही सभी मोहल्लेवासियों के लिए एक एक कंबल निःशुल्क सेवा भाव से देने की बात कहीं । जिससे ठंड में सभी को राहत मिल सके । इसी क्रम में शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला धनुहारपारा कुकदा में ‘सेवा एक नई पहल’ की टीम द्वारा सामाग्री वितरण का कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम की शुरुआत श्री संतराम जेठमलानी और उनकी पूरी टीम द्वारा विद्यादायिनी मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यापर्ण और पूजन वंदना के साथ किया गया | संतराम जेठमलानी, वैभव तम्बोली,रेशु जेठमलानी, रेखा आहुजा एवं उनकी टीम द्वारा सभी बच्चों को खेल सामग्री, टॉफ़ी के साथ सभी को एक – एक स्वेटर वितरित किया गया । साथ ही उपस्थित सभी पालकों को एक – एक कंबल वितरित किया गया । जिससे आर्थिक रूप से कमजोर बालक और पालक वर्ग भी ठंड से निजात पा सके । स्वेटर और कंबल पाकर सभी के चेहरे में एक अलग ही मुस्कान दिखलाई पड़ रही थी । सभी बहुत ही ज्यादा खुश थे । विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त रामकिशन पटेल कक्षा 5 वीं, माह में 100 प्रतिशत उपस्थिति महेंद्र मरकाम के साथ उनके पालक को साल देकर सम्मानित किया गया । सेवा एक नई पहल द्वारा गरीब बच्चों और उनके पालकों को कपड़ो के साथ साथ अनाज भी उपलब्ध कराया गया ।इनकी इस प्रकार की सेवा भाव से किये जा रहे कार्यों की सभी ने सराहना किया । इस सभी कार्यों में सेवा एक नई पहल से सहयोग श्रीमती रेखा आहूजा, संतराम जेठमलानी, वैभव तम्बोली और उनके भाई, रेशु जेठमलानी , कंचन भोजवानी हाईकोर्ट एडवोकेट , रागिनी पंजवानी , नेहा आहुजा, कविता मोटवानी, अंजू , स्वाति , हेमा , दीपक , शशि अग्रवाल , अंशु पारवानी का रहा । प्रधानपाठक बसंत जायसवाल ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाद भी सभी पालक अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजते है, साथ ही विद्यालय सभी गतिविधियों में सबकी सहभागिता होती है । सेवा एक नई पहल से संतराम जेठमलानी ने बताया कि संस्था पिछले 10 सालों से जरूरत मंद लोगों को मदद करते आ रहे है और इस कार्य हेतु सदैव तत्पर रहते है । प्रयास रहता है, कि सभी तक उनकी आवश्यकता की सामग्री पहुँचा सकें । इस पुनीत कार्य के लिए ईश्वर को धन्यवाद ज्ञापित करते है, कि लोगों का सेवा करने का मौका मिला । कार्यक्रम का सफल संचालन और आभार प्रदर्शन करते हुए प्रधानपाठक और शैक्षिक समन्वयक बसंत जायसवाल ने कहा, कि सेवा एक नई पहल द्वारा निःस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करने का जो नेक कार्य किया गया जा रहा है, सराहनीय और प्रेरणा दायक है विद्यालय परिवार आपके इस पुनीत कार्य के लिए कृतघ्न और आभारी है सेवा एक नई पहल निरंतर ही अपने कार्यों की अग्रसर होता रहे इस अवसर पर शिक्षिका चंद्रिका मिरी, शिक्षा सारथी द्वय कु राधिका साहू, श्रीमती पूर्णिमा सूर्यवंशी, नरेंद्र मरकाम, गंगाराम मरकाम, गिरिजा शंकर मरकाम, चांदराम मरकाम, परदेशी राम धनुहार, सती बाई धनुहार, संतराम, सरोज सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे