Mungeli News बरेला इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को जरहागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) रायपुर
Mungeli News जरहागांव : बरेला इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को जरहागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से 14 किग्रा तांबा वाईंडिंग तार कीमती 14000/- रूपये किया गया जप्त
मोहम्मद जुनैद खान / मुंगेली -जिले के जरहागांव थाने अंतर्गत बरेला के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को जरहागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग्राम बरेला निवासी प्रार्थी प्रदीप कुमार साहू ने दिनांक 27.12.2023 को थाना जरहागांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, 26.12.2023 की सुबह 09ः00 बजे अपना इलेक्ट्रॉनिक दुकान खोलकर बगल में बन रहे उसके नवनिर्माणाधीन भवन को देखने के लिए गया था। शाम को तांबा वाईंडिंग तार की जरूरत पड़ने पर दुकान से 15 किलो तांबा वाईंडिग तार चोरी होना पाया, जिस पर सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर उसके नवनिर्माणाधीन भवन में लेबर का काम करने वाले आरोपी महेश नेताम द्वारा प्लालिस्ट बोरी में भरकर तांबा वाईंडिग तार लेजाते देखा गया है, कि रिपोर्ट पर थाना जरहागांव में आरोपी महेश नेताम के विरूद्ध अपराध क्रमांक 238/2023 धारा 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरानी आरोपी महेश कुमार नेताम को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ किया गया जिस पर आरोपी द्वारा उक्त चोरी करना स्वीकार किया है एवं आरोपी के कब्जे से 14 किग्रा तांबा वाईंडिंग तार कीमती 14000/- रूपये जप्त कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया