मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत 25 निर्धन जोड़ों का विवाह संपन्न ? Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh



सरकार की पहल से निर्धन परिवारों की बड़ी चिंता हुई दूर: विधायक अमर अग्रवाल

सरकार की पहल से निर्धन परिवारों की बड़ी चिंता हुई दूर: विधायक अमर अग्रवाल
योजना से लाभान्वित हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

Mohammad Nazir Hossain chief editor khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh
बिलासपुर, 8 मई 2025/ सुशासन तिहार के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 25 निर्धन परिवारों के जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्धन परिवारों की एक बड़ी चिंता दूर कर दी है।
श्रमिक केंद्र बृहस्पति बाजार में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार गरीब परिवारों की चिंता को दूर करते हुए उन्हें विवाह जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर आर्थिक सहयोग प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े को ₹35,000 की राशि और गृहस्थी शुरू करने के लिए उपयोगी उपहार प्रदान किए गए हैं। जो प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता का परिचायक है।
कार्यक्रम में नगर निगम महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने सामूहिक विवाह के उद्देश्यों। पर प्रकाश डाला और कहा कि सरकार की इस पहल से इस बड़े सामाजिक दायित्व के खर्च से निर्धन परिवारों को मुक्ति मिल रही है।

विवाह समारोह में सम्मिलित नवविवाहित जोड़ों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से उन्हें आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिली है। सामूहिक विवाह के कारण न केवल उनके खर्च में कटौती हुई, बल्कि सरकारी सहायता से उन्हें नए जीवन की बेहतर शुरुआत का अवसर मिला है।
ज्येष्ठ नागरिक संघ द्वारा भी कार्यक्रम में वर वधु को उपहार दिए गए। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में वर वधु पक्ष के परिजनों के साथ आमजन उपस्थित रहे

