सीपत

तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक सवार जीवन दास को कुचला,मौके पर मौत

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक सवार जीवन दास को कुचला,मौके पर मौत 

** ग्रामीणों के भीड़ होने से सड़कों पर बड़ी छोटी गाड़ियों से जाम की स्थिति सीपत पुलिस ने किया नियंत्रित

सीपत, ख़बर 36 गढ़ न्यूज 15 जनवरी 2024:- सीपत-गुड़ी के पास सोमवार के दोपहर 2 बजे ट्रेलर से कुचलने के कारण जीवन दास 42 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वहीं सीपत क्षेत्र के ग्राम पंचायत खांडा का निवासी था घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर ही चक्काजाम करने की कोशिश कर रहे थे पर सीपत पुलिस की मुस्तैदी से चक्काजाम नहीं हो सका वहीं इस दौरान सड़कों पर बड़ी छोटी गाड़ियों की लंबी कतार लगनें की सुचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी भी तरह मामले को शांत किया गया वहीं खांडा निवासी जीवन दास मृतक किसी काम से आया हुआ था कार्य के होने पर वापस आ रहा था जो कि गुड़ी के पास पहुंचा ही था कि सीपत की ओर से तेज रफ़्तार में आ रहा ट्रेलर ने बाइक सवार जीवन को जोरदार टक्कर मारने से वह जमीन पर गिर गया जहां जीवन दास को ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया जंहा जीवन दास की मौके पर ही मौत हो गई वहीं ट्रेलर चालक सुनसान सड़क होने का फायदा उठाते हुए चालक मौके से भागने में सफल रहा जंहा इस दुघर्टना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम करने का भरपूर प्रयास को पुलिस ने नाकाम कर दिया मौत की सूचना पर परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंचे जहां सीपत पुलिस प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे स्थिति को नियंत्रित किया गया साथ ही  चालक मौके से भाग गया था जिसे सीपत पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया 

Back to top button
error: Content is protected !!