एनटीपीसी कालोनी में एक ही रात में तीन घरों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग 5 लाख जेवर सहित 10 हजार नगद की चोरी, सीपत पुलिस गंभीरता से जांच मे जूटे हुए हैं

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

सीपत:-(ख़बर 36 गढ़)17 जनवरी 2024 एनटीपीसी सीपत के उज्जवल नगर कॉलोनी में एक ही रात में तीन घरों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग 5 लाख के जेवर सहित 10 हजार रुपये नगद चोरी कर लिया है। सीपत पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि एनटीपीसी सीपत स्टेशन में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत नक्का रमेश पिता चिट्टी बाबु उम्र 41वर्ष एनटीपीसी के उज्जवल नगर कॉलोनी के डी-3/4 में निवासरत हैं, वह परिवार के साथ लोहड़ी त्योहार मनाने अपने घर विशाखापट्टनम गए हुए थे। इसी बीच सुनेपन का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने रविवार की रात घर का दरवाजा तोड़कर आलमारी में रखे तकरीबन 5 लाख रुपये के जेवर सहित नगद 10 हजार रूपये पार कर दिया है। घटना की सुचना मिलते ही सीपत पुलिस क्राइम ब्रांच, फिंगरप्रिंट व सर्च डॉग की टीम के साथ मौके पर जांच करने पहुंची। तो पता चला कि उसी ब्लाक में तीन जगह का ताला टूटा हुआ है, वहा के लोग भी बाहर गए हुए हैं। मकान मालिक के नहीं होने पर रविवार को चोरी हुए सामानों की जानकारी नहीं मिल पाई थी। एनटीपीसी प्रबंधन ने नक्का रमेश को फोन के माध्यम से उसके क्वाटर मे चोरी होने की जानकारी दी। जिस पर सोमवार को थाना पहुंचकर प्रार्थी ने घटना की लिखित जानकारी दर्ज कराई। इसके बाद थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने दुबारा मौके पर जाकर जांच किया तो पता चला कि चोरी हुए सामानों में एक सोने का बड़ा हार, एक नेकलेस, दो सोने की कंगन, नौ अंगूठी, कान की रिंग, एक नग मां लक्ष्मी की लॉकेट के साथ एक-एक लम्बी एवं छोटी चैन, एक ब्रेसलेट, एक कान की चैन जिसकी लागत राशि लगभग 5 लाख रुपये व नगद 10 हजार की चोरी होने का पता चला। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।

कॉलोनी की सुरक्षा में चूक पहले भी हो चुकी है..चोरी, सीआईएसएफ पर सवालिया निशान:-
एनटीपीसी कॉलोनी के सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्यगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों के हाथों पर है। कॉलोनी और बाहर जगह-जगह वॉच टॉवर लगाए गए है, टाऊनशिप के मुख्य गेट में कड़ी पहरेदारी होती है। फिर भी व्हीआईपी क्षेत्र के मकानों में चोरी होना सीआईएसएफ की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग रहा है। कॉलोनी में यह पहली चोरी नहीं हुई है। इससे पहले भी कई चोरियां हो गई है। जिसमें बालभारती पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शलभ निगम के घर की बड़ी चोरी भी शामिल है।

….आखिर कॉलोनी के सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी..??
कॉलोनी के सुरक्षा के विषय पर जब सीएआईएसएफ के अधिकारियों से बातचीत की गई, तब उनका कहना था की यहां की सुरक्षा करने का काम हमारा नही है, एनटीपीसी प्रबंधन का है। और जब प्रबंधन से ये बात पूछी गई, तब उनका कहना था कि यह काम हमारा नही। अब सवाल यह उठता है, कि….आखिर यहां के सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है….??