विद्यालय शिक्षा का खजाना है जंहा से इंजीनियर डाक्टर कलेक्टर नेता पत्रकार आदि के रूप में शिक्षा प्राप्त करते है : डां पलक जयसवाल
(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

रंजत जयंती व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पूर्व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित


सीपत:- ख़बर 36 गढ़ न्यूज बहुउद्देशीय हायर सेकंडरी स्कूल खम्हरियां सीपत में मंगलवार को 25 वर्ष पूर्ण होने पर रंजत जयंती समारोह के दुसरे दिन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जंहा दर्जनों उपलब्धि हासिल करने वाले व प्रतिभावान पूर्व छात्रों को इस रंजत जयंती समारोह व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सम्मानित किए वहीं आज के कार्यक्रम में छोटे बड़े छात्रों ने शानदार प्रस्तुति से सुआ,कर्मा देशभक्ति छत्तीसगढ़ही सहित गीत नृत्य कई पारंपरिक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से छटा बिखेरी। अतिथि के रुप मे उपस्थित डां पलक जयसवाल ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का खजाना है जंहा से इंजीनियर डाक्टर कलेक्टर पत्रकार आदि के रूप में शिक्षा प्राप्त कर निकलते हैं साथ ही साथ शिक्षा देने शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण भूमिका रहता है वहीं कार्यक्रम का संचालन संस्था प्राचार्य बलराम यादव,दानिश व आभार संस्था प्रबंधक अहमद अली मोमिन व सचिव कन्हैया लाल साहू ने किया वहीं कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें वार्षिक कार्यक्रम में पूर्व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित करते हुए मोमेन्टों दिया गया वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता के रुप मे गिरीराज गढ़ेवाल ने कहा कि मेहनत लगन से ही सफलता प्राप्त करते है जो पूरे विश्वास के साथ कार्य करते है शिक्षकों की मेहनत से छात्रों को बुलंदियों पर पहुंचाने में मदद मिलती है विशिष्ट अतिथि के रूप में इदरीश खान,देव कुमार साहू, मोहम्मद नजीर हुसैन, मनोज कुमार पाटनवार ,रामगोपाल साहू ,संतोष कुमार लास्की,फिरत अनंत,आदि उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में सहित सभी प्राध्यापकगणों व छात्रों का विशेष योगदान रहा