


(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ 26 जनवरी 2024 । गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को मरदसा दारुल उलूम फैजाने इंसान अली एवं दरगाह हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह परिसर में मस्तूरी के नए एसडीएम अमित कुमार सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे, सरपंच श्रीमती शुकवारा संतोष गंधर्व, जनपद सभापति श्रीमती अंजनी लक्ष्मी साहू, ग्राम पंचायत के तमाम पंच,मुस्लिम जमात व्यापारी संघ, इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारी,दरगाह के खादिम सहित ग्राम पंचायत लुतरा के वरिष्ठ नागरिकगण यहां मौजूद रहे।इस दौरान यहां बच्चो को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने कलम का लंगर लगाया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम श्री सिन्हा के हाथों तमाम बच्चों को यहां कलम बंटवाई गई।कलम पाकर बच्चे काफी खुश हुए।स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस पहल की जमकर सराहना की

