खेल से खिलाड़ियों के तक़दीर बदल जाते हैं और हार जीत से हौसले बुलंद हो जाते हैं: दिलीप लहरिया
(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर


मिनी क्रिकेट स्टेडियम होने से क्षेत्रीय खिलाड़ियों में एक नई ऊर्जा मिलेगी जिला प्रदेश में नाम रौशन होगा:- इकबाल हक़

फाइनल मुकाबले में कौव्वाताल के 101 रनों के जवाब में सीपत ने 101 रन बनाकर बना चैंपियन
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज 28 जनवरी 2024:- सीपत क्षेत्र के ग्राम पंचायत लुतरा में क्षेत्र के आसपास के खिलाड़ी व टीम ने भाग लिया शंहशाहें छत्तीसगढ़ क्रिकेट क्लब लुतरा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार 21000/ रूपए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद इकबाल हक़ के द्वारा राष्ट्रगान से शुरू किया गया क्रिकेट का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत लुतरा क्रिकेट क्लब साथी के द्वारा किया गया जिसमें कौव्वाताल वर्सेज सीपत के मध्य फाइनल मैच खेला गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया व मोहम्मद इकबाल हक़ रहे व आयोजन की अध्यक्षता कर रहे संतोष कुमार गंधर्व सरपंच प्रतिनिधि लुतरा विशिष्ट अतिथि के रूप में आरिफ़ मेमन जमजम गेस्ट हाउस, सैय्यद इंसान अली,गफ्फार खान, चुरामंणी साहू ठेकेदार, रोशन खान (सिमना टेंट हाउस) सहित अतिथियों के उपस्थिति में आयोजित किया गया कार्यक्रम के अतिथि मोहम्मद इकबाल हक़ ने प्रथम पुरस्कार सीपत को 21000/रुपए व कप, दुसरा पुरस्कार संतोष कुमार गंधर्व सरपंच प्रतिनिधि लुतरा के द्वारा कौव्वाताल टीम को 11,000 व कप, तीसरा पुरस्कार चुरामंणी साहू ठेकेदार के द्वारा 7,000 रूपए व कप, चौथा पुरूस्कार शहनवाज़ मेमन के द्वारा 4,000 रूपए व कप का पुरस्कार वितरण किया गया वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए कौव्वाताल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया जवाब में सीपत की टीम ने 101 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट खोकर 101 रनों का पहाड़ जैसे रनों की चुनौतीपूर्ण रूप से पार करते हुए फाइनल में कब्जा किया वहीं सीपत टीम के आकाश जयसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की उन्हें फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया जंहा फाइनल मैच देखने उमड़ी भीड़ में रोमांच से भरें इस मैच के अंपायर पंकज टेगवर साकिर खान रहे कमेंटेटर के रूप में अपनी आवाज़ के जादू से दर्शकों का मन मोह लेते हैं सुनील शिकारी व लव गंधर्व मोहम्मद इस्माइल रहा आसपास के खेलप्रेमियों की रही उपस्थिति