बिलासपुर

शहीदों को दो मिनट मौन धारण कर दी गई श्रद्धांजलि

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर


शहीदों को दो मिनट मौन धारण कर दी गई श्रद्धांजलि
समाचार

बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज 30 जनवरी 2024/ शहीद दिवस पर शासकीय कार्यालयों में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद किया गया। सवेरे 11 बजे दो मिनट मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। संभागायुक्त कार्यालय में कमिश्नर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी और संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर श्री अवनीश शरण के नेतृत्व में शहीद दिवस मनाया गया। कलेक्टर श्री शरण ने जिला कार्यालय परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सादर नमन किया। जिला पंचायत, नगर निगम सहित तमाम शासकीय कार्यालयों और स्कूल कॉलेजों में भी मौन श्रद्धांजलि देकर देश को आजाद करने में शहीदों के योगदान को याद किया गया।
पटेल/

Back to top button
error: Content is protected !!