22 फरवरी को परचम कुशाई के साथ होगा मचंखड़ा उर्स का आगाज़

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

दरगाह मचंखड़ा सालाना उर्स 2024 में 24 फरवरी को रात्रि 9:00 बजे कव्वाल सुहैल अजमेरी साहब का शानदार कव्वाली प्रोग्राम होगा
सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज 11 फरवरी 2024:- हजरत बाबा सैय्यद जैनुद्दीन शाह मचंखडा़ शरीफ सीपत के 4 दिवसीय सालाना उर्स 22 फरवरी से 25 फरवरी कुल की फातिहा के साथ समापन होगा वहीं सालाना उर्स का आगाज परचम कुशाई के साथ होगा जंहा सालाना उर्स के पहले दिन 22 फरवरी को संदल चादर,23 को उलेमाओं की तकरीर,24 फरवरी को रात्रि 9 बजे कव्वाल सुहैल अजमेरी साहब के शानदार कव्वाली प्रोग्राम 25 फरवरी को कुल की फातिहा के साथ समापन होगा वहीं सालाना उर्स में प्रदेश भर से जायरीन पहुंचते हैं
वहीं इंतेजामिया कमेटी दरगाह मचंखडा़ शरीफ के चेयरमैन जनाब सैय्यद सकिउरूद्दीन अक्कू ने बताया कि हजरत बाबा सैय्यद जैनुद्दीन शाह र,अ का सालाना उर्स मुबारक सभी मिलजुल कर किया जाएगा आगे बताया कि सालाना उर्स 22 फरवरी से परचम कुशाई के साथ आगाज़ होगा साथ ही तकरीर मुशायरा का कार्यक्रम चलेगा और 24 फरवरी के रात्रि 9 बजे कव्वाली का शानदार प्रोग्राम होगा 25 फरवरी को कुल शरीफ फातिहा के साथ उर्स का समापन किया जाएगा जंहा
दरगाह इंतेजामियां कमेटी मंचखंडा के पदाधिकारी उपाध्यक्ष रियाज़ मेमन उर्तूम सचिव नईम खान कड़री कोषाध्यक्ष अकबर शाबरी झलमला, सहसचिव गांधी खान पोड़ी सदस्य हाजी शेख सबदर हुसैन,डा़ जाफिर खान कसमुद्दीन मचंखडा़ सैय्यद निहाल बिलासपुर सैय्यद अल्फाजुद्दीन शेख खलीलुद्दीन सहित मुस्लिम समाज एकजुटता व भाईचारा से करते हुए यह संदेश दिया गया है इस मौके पर कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य एवं पंचायत समाज के लोग मौजूद रहे