बिलासपुर

भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 22 मार्च तक

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

समाचार
भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 22 मार्च तक

बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज 23 फरवरी 2024/ भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन 13 फरवरी 2024 से शुरू हो गया है जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च 2024 है। अग्निवीर की इस भर्ती में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल ऑफिस असिस्टेंट, ट्रैडमैन, महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरू, नर्सिंग सहयोगी और हवलदार एस.ए.सी. के पदों पर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए 8वीं, 10वीं एवं 12वीं की योग्यता होना आवश्यक है। इस भर्ती रैली में सम्मिलित होने के लिए आवेदकों को इस वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in  में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।
    शासन के निर्देशानुसार भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती से संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए व्हाट्सअप ग्रुप तैयार किया गया है। जिसमें अधिक से अधिक आवेदकों को इस वाट्सअप ग्रुप में जुड़नेे की अपील की गई है। मंथन सभा कक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवनीश शरण द्वारा शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, नगर सेना एवं आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक अभ्यर्थियों का ऑनलाइन पंजीयन कराने के निर्देश दिए गए है। अधिक जानकारी के लिये सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-2965212/0771-2965213 एवं जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-260130, 7415820442, 9685647824 पर संपर्क किया जा सकता  हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!