बिलासपुर

21 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रही हैं जिला मितानिन संघ दो सुत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल

Mohammad Nazir Hussain Bilaspur

जिला मितानिन संघ व ब्लाक मितानिन संघ कोटा, बिल्हा, तखतपुर व मस्तुरी के पदाधिकारी मितानिन उपस्थित

बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज- ग्राम के पारा मोहल्लों में स्वास्थ्य सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने मे अग्रणी भूमिका निभाने वाले मितानिन (आशा) दो सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 7/3/2024 से 11/3/2024 तक हड़ताल पर चले गए हैं जिसमें जिले के मितानिन, मितानिन प्रशिक्षिका ,ब्लाक समन्वयक, स्वस्थ्य पंचायत समन्वयक एरिया कोव्नेटर ,हेल्प डेस्क फेसिलेटर अरपा रिवरव्यू सिम्स बिलासपुर में हड़ताल पर बैठ गए हैं इनकी मांग है 1 .मितानिन ,मितानिन प्रशिक्षक,ब्लाक समन्वयक, स्वस्थ्य पंचायत समन्वयक,एरिया कोआर्डिनेटर, हेल्प डेस्क फेसिलेटर को N .H M .(राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) मे शामिल किया जाए 2 प्रोत्साहन राशि एवं क्षतिपूर्ति मे 50 प्रतिशत वृद्धि किया जाए जो विगत 21 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रही हैं जिला मितानिन संघ व ब्लाक मितानिन संघ कोटा, बिल्हा, तखतपुर व मस्तुरी के पदाधिकारी मितानिन ,मितानिन प्रशिक्षक ,ब्लाक समन्वयक, स्वस्थ पंचायत समन्वयक एवं हेल्प डेस्क फेसिलेटर उपस्थित थे

Back to top button
error: Content is protected !!