


बिलासपुर (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) ख़बर 36 गढ़ न्यूज
जिला जनसंपर्क कार्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़
1 समाचार
कृषि मास मीडिया की बैठक 22 दिसम्बर को
बिलासपुर 30 नवम्बर 2022/कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 22 दिसम्बर को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि, बिलासपुर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में माह जनवरी 2022 में आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय और वार्ताकार तय किये जाएंगे।
2 समाचार
*फरार आरोपी शिवानंद सराफ की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार*
बिलासपुर 30 नवम्बर 2022/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा घोषणा की गई है कि थाना कोनी बिलासपुर में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी शिवानंद सराफ, पिता रामकिशोर सराफ, उम्र 40 वर्ष, निवासी लोफन्दी, थाना कोनी की सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330, मो.नं. 9479193001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर 07752-222191, मो.नं. 94791-93002, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504, मो.नं. 94791-93099 पर संपर्क किया जा सकता है।
3 समाचार
*श्री पटेल बने राजस्व कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष*
बिलासपुर 30 नवम्बर 2022/राजस्व कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित चांटीडीह के अध्यक्ष श्री आर.पी.जायसवाल के निधन उपरांत सर्वसम्मति से कार्यकारिणी सदस्यों में से श्री गोपाल पटेल को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
4 समाचार
*फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर*
बिलासपुर 30 नवम्बर 2022/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी वर्ष 2022-23 में जिले के लिए अधिसूचित फसलों (चना, गेहूं सिंचित व सरसों) के बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2022 तक है।
उप संचालक कृषि ने किसानों को सलाह देते हुए कहा है कि वे कृषि विभाग के संबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारी से सम्पर्क कर अधिसूचित चना फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 450 रूपये, गेहूँ सिंचित हेतु प्रति हेक्टेयर 375 रूपये एवं सरसों हेतु प्रति हेक्टेयर 300 रूपये प्रीमियम राशि जमा कर निर्धारित अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2022 तक बीमा करा लें। जिला जनसंपर्क कार्यालय,
