राजनांदगांव

प्रधान पाठक ने अपने माताजी के पुण्यतिथि पर कराया बच्चों को न्यौता भोज

Mohammad Nazir Hussain Bilaspur chattisgarh



  कल्लूबंजारी स्कूल के बच्चों को मिला संतुलित पोषण आहार

मुजम्मिल खान छुरियां की रिपोर्ट


राजनांदगांव/छुरिया ख़बर 36 गढ़ न्यूज:-  प्रधानमंत्री पोषण शक्ति  निर्माण योजना के अंतर्गत जनभागीदारी से संचालित अतिरिक्त पोषण आहार न्यौता भोज का कार्यक्रम छुरिया विकास खंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कल्लूबंजारी में नियमित रूप से प्रत्येक सप्ताह निरंतर जारी है विगत सप्ताह  एवं गत सप्ताह शाला के प्रधानपाठक यु.एस. मंडावी ने तीसरा एवं चौथा न्यौता भोज का आयोजन किया।
          शाला के उच्च वर्ग शिक्षक दिनेश कुमार कुरेटी के द्वारा अपनी शाला में मार्च के प्रथम सप्ताह से शुरू किये गये अतिरिक्त आहार के तहत न्यौता भोज का कार्यक्रम नियमित रूप से जारी है।शाला के प्रधानपाठक यु.एस. मंडावी ने विगत सप्ताह दिन शनिवार को तीसरा न्यौता भोज के रूप में शाला के प्रत्येक बच्चों,शिक्षकों, सफाई कर्मचारियों एवं रसोईयों को फलाहार के तहत 2-2 नग केला खिलाया जिससे 129 छात्र-छात्राएँ, 8 शिक्षक-शिक्षिका,2सफाई कर्मचारी एवं 6रसोईया लाभांवित हुए तथा गत सप्ताह दिन शुक्रवार को अपने माताजी स्वर्गीया श्रीमती शामबाई मंडावी  के पावन पुण्यतिथि के अवसर पर चौथा न्यौता भोज के रूप में 116 बच्चों को खीर,पुड़ी,अचार, पापड़ खिलाकर बच्चों को पौष्टिक एवं संतुलित भोजन कराया।शाला के उच्च वर्ग शिक्षक श्री कुरेटी बताया कि चार बार के अतिरिक्त न्यौता भोजन कार्यक्रम से अब तक इस शाला के कुल 482 बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं तथा न्यौता भोज का आयोजन आगे भी जारी रहेगा।न्यौता भोजन के तहत अतिरिक्त आहार के रूप में शाला के बच्चों को नियमित रूप से खीर, पुड़ी,फल,पापड़,अचार  मिलने से इस शाला के बच्चों को पौष्टिक एवं संतुलित आहार मिल रहा है जिससे बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास हो रहा है तथा  शारीरिक दुर्बलता एवं कुपोषण को दूर करने में सहायता मिल रही है। बच्चे पौष्टिक भोजन प्राप्त कर संतुष्ट नजर आ रहे हैं।
           तीसरा एवं चौथा न्यौता भोज कार्यक्रम के आयोजन में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कल्लूबंजारी के क्रमशः 129 एवं 116छात्र-छात्राओं सहित प्रधानपाठक यु.एस. मंडावी,उच्च वर्ग शिक्षक दिनेश कुमार कुरेटी,तिलक राम बढ़ई, शोभराय कार्ते,गीता कन्नौजे, चुम्मन लाल भुआर्य, जगन्नाथ नेताम एवं रोमन कुमार साहू  सफाई कर्मचारी द्वय गजेन्द्र कुमार कोहकट्टा एवं जितेन्द्र कुमार  पटेल रसोईया चित्रा कोर्राम, चैतीबाई  साहू, नरबदिया पटेल, सुनीता रामटेके, यशोदा पटेल एवं ममता पटेल सामिल हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!