बिल्हा पुलिस द्वारा हत्या के मुख्य आरोपी देवर को किया गया गिरफ्तार
Mohammad Nazir Hussain Bilaspur chattisgarh
अपराध क्रमांक – 103/2024 धारा – 302,34 भादवि
बिल्हा पुलिस द्वारा हत्या के मुख्य आरोपी देवर को किया गया गिरफ्तार।
कल मां गिरफ्तार आज फरार बेटा ।
मां-बेटे ने मिलकर दिया था हत्या को अंजाम।
बिल्हा खबर 36 गढ़ न्यूज : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 04-04-2024 के शाम करीबन 07:30 बजे अपने दुकान में बैठा कि तभी मेरे चाचा बालकृष्ण की विधवा बहू धनेश्वरी बाजार से थैला में सब्जी लेकर पैदल आ रही थी तभी उसकी सास प्रमिला व उसका देवर लाला दोनों मकान बनाने के बात को लेकर वाद विवाद करने लगे थोडी देर बाद धनेश्वरी के दोनों बच्चे चिल्लाने लगे तब मैं दुकान से बाहर निकला तो देखा कि धने”वरी का सिर फटा हुआ था खून निकल रहा था वह वही गली में पडी थी तथा लोहे का सब्बल भी पडा था मृतिका धनेश्वरी के बच्चे ने बताया कि मकान बनाने के विवाद पर से लाला हमारे घर से सब्बल निकालकर उसकी मां के सिर में मारा हैं और हत्या कर वहां से लाला ,वं उसकी मां मोटर सायकल से फरार हो Ûये कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीब) कर विवेचना में लिया गया वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर निरीक्षक एन के चौहान थाना बिल्हा के नेतृत्व में टीम गठीत कर प्रकरण के आरोपी का पता साजी किया गया। पतासाजी के दौरान 1 आरोपी श्रीमति प्रमिला बाई पति नरोत्तम यादव उम्र 60 साल सा0 डोडकी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया गया हैं वही आरोपिया प्रमिला के बेटा मुख्य आरोपी लाला वैष्णव पिता बालकृष्ण वैष्णव उम्र 27 वर्ष सा0 खम्हारडीह हाल मुकाम डोडकी थाना बिल्हा जो फरार था जिसका लगातार पता तलाश किया जा रहा था जिसे बिल्हा पुलिस द्वारा आज दिनांक 07/04/24 को गिरफ्तार कर लिया गया जिसे माननीय न्यायालय में रिमांड हेतू भेजा गया है उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उपनिरी गजालाल चंद्राकर सउनि ,एच.आर. वर्मा, प्र0 आर0 बलराम विश्वकर्मा, रूपेश तिग्गा, आर- गोवर्धन शर्मा, रंजीत खलखों, संतोष मरकाम, प्रहलाद जोशी, सुमंत चंद्रवंशी का विशेष योगदान रहा