बिलासपुर

पौधा रोपकर कलेक्टर ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Mohammad Nazir Hussain Bilaspur chattisgarh

समाचार
पौधा रोपकर कलेक्टर ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश


बिलासपुर, ख़बर 36 गढ़ न्यूज 22 अप्रैल 2024/ हर एक मतदाता को वोटिंग के लिए मतदान केंद्र तक लाने जिले में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कलेक्टर अवनीश शरण के नेतृत्व में अधिकारियों ने शहर के बिलासा ताल गार्डन में पौधे लगाए। स्वीप अभियान के अंतर्गत कलेक्टर ने आम के पौधे लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पर्यावरण संरक्षण के लिए एक एक पौधा जरूरी है, उसी प्रकार लोकतंत्र की मजबूती और जीवंत बनाए रखने के लिए हर वोट जरूरी है। सबसे उन्होंने 7 मई को मतदान करने की अपील की। दो दर्जन से ज्यादा पौधे इस अवसर पर लगाए गए। सबने पौधों को बचाने और मतदान करने का संकल्प लिया। नगर निगम आयुक्त अमितकुमार, डीएफओ, एसडीएम पीयूष तिवारी, तहसीलदार शशिभूषण सोनी सहित अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!