मुंगेली

वन माफिया पर मुंगेली वन विभाग का एक्शन : घर में छिपाकर रखा था 56 नग सागौन चिरान, अवैध आरा मशीन भी जब्त.. ? Khabar 36 Garh is News mulgi

थाना लालपुर के सुनील राजपूत के पास से 31 नग सागौन चिरान (2.406 घन मीटर) और उसी गांव के वीरेंद्र राजपूत के पास से 25 नग सागौन चिरान (1.131 घन मीटर) के साथ एक अवैध आरा मशीन भी जब्त की गई।

         Mohammad Nazir Hossain chief editor mugali ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ मुंगेली-लोरमी। मुंगेली वन विभाग ने जंगल की लकड़ी चुराने वालों पर अपनी कार्यवाही तेज कर दी है। गोपनीय सूचना के आधार पर वनमण्डलाधिकारी मुंगेली अभिनव कुमार के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाया। इस कार्यवाही में अवैध रूप से सागौन लकड़ी का भारी भंडारण करने और गैरकानूनी ढंग से आरा मशीन चलाने के मामले पकड़े गए हैं।

विभाग को पता चला था कि कुछ लोग अपने घर के अंदर ही बड़े पैमाने पर सागौन की लकड़ी जमा करके रखे हैं और चोरी-छिपे आरा मशीन चला रहे हैं। टीम ने तुरंत एक्शन लिया और विचारपुर गांव में दबिश दी

कार्रवाई के दौरान, विचारपुर, थाना लालपुर के सुनील राजपूत के पास से 31 नग सागौन चिरान (2.406 घन मीटर) और उसी गांव के वीरेंद्र राजपूत के पास से 25 नग सागौन चिरान (1.131 घन मीटर) के साथ एक अवैध आरा मशीन भी जब्त की गई। यानी कुल 56 नग अवैध सागौन लकड़ी जब्त की गई है।

दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अपराध की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। विभाग ने कहा है कि इस मामले की गहराई से जांच हो रही है और काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 के तहत दोषियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

वन विभाग ने जनता से अपील की है कि वे वन-अपराधों की जानकारी तुरंत विभाग को देकर इस अभियान में सहयोग करें।

Back to top button
error: Content is protected !!