सीपत खम्हरियां

खम्हरियां बस स्टैंड में अचानक तार से चिंगारी के साथ जलकर गिरा,बाल – बाल बचे राहगीर व दुकानदार,तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल हुआ

Mohammad Nazir Hussain Bilaspur chattisgarh

खम्हरियां बस स्टैंड में अचानक तार से चिंगारी के साथ जलकर गिरा,बाल – बाल बचे राहगीर व दुकानदार

सीपत/खम्हरिया ख़बर 36 गढ़ न्यूज़:- रविवार को सुबह 11 बजे के आसपास खम्हरियां बस स्टैंड होने के कारण लोगों का आना जाना लगा रहता है जहां जामीन आटों पार्ट्स के दुकान के सामने अचानक बिजली तार से चिंगारी निकली और देखते ही तार जलकर गिरा जिससे बस स्टैंड में राहगीरों व स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया वहीं स्थानीय पत्रकार ने  तत्काल सब स्टेशन व अधिकारियों को फोन कर जानकारी दी गई कि बस स्टैंड पर तार जलकर गिरा है जिससे बड़ा हादसा हो सकता जिससे जल्दी ही लाइन को बंद किया जाए जानकारी मिलते ही बिजली आपूर्ति बंद कर दिया गया वहीं बस स्टैंड के दुकानदारों ने सुझबुझ का परिचय देते हुए लोगों को इस तरह हादसा होने से बचाया गया वहीं भारी गर्मी को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए कार्य कर बिजली आपूर्ति बहाल कर स्थानीय ग्रामीण व दुकानदारों को राहत दी वहीं स्थानीय लोगों कहना है कि यहां पर रोजाना सुबह से लेकर शाम तक बस स्टैंड होने पर भीड़भाड़ रहता है ऐसे जगहों पर इस तरह का हादसा होना और किसी भी तरह की घटनाएं नहीं होना यह बहुत ही बड़ी बात है साथ ही स्थानीय पत्रकार मोहम्मद नज़ीर के  सहयोग से सभी कार्य को जल्दी ही दुरूस्त किया गया वहीं इस मौके पर कृष्ण कुमार साहू, विकास अग्रवाल, जामीन खान,आबिद अहमद,रमेश चौहान, अर्जुन गांगुली, जयकुमार सोनी, अशोक जयसवाल,स्थानीय लोग मौजूद रहे 

Back to top button
error: Content is protected !!