खम्हरियां हाई स्कूल का नाम छात्र- छात्राओं ने किया रोशन,प्राचार्य किंडो ने दी शुभकामनाएं
Mohammad Nazir Hussain Bilaspur chattisgarh
खम्हरियां हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट कक्षा 12 वी में 198 विद्यार्थियों में से 43 विद्यार्थियों में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए जिसमे उच्चतम अंक 80% रहा। कक्षा 10 वी में 121 विद्यार्थियों में से 43 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए जिसमे उच्चतम अंक 94.5% रहा
जिसमे 12 छात्र/ छात्राएं 85% से अधिक अंक प्राप्त किए
खम्हरियां हाई स्कूल का नाम छात्र- छात्राओं ने किया रोशन,प्राचार्य ने दी शुभकामनाएं
खम्हरियां हाई स्कूल 10 वी के छात्र-छात्राओं ने दादू राम मैत्री 94.5% ,प्रिंसी साहू 93.33,श्वेता पैगोर 91.83 % प्रतिशत परिणाम रहा
सीपत/खम्हरियां खबर 36 गढ़ न्यूज। छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा मंडल ने गुरुवार को कक्षा 10 वीं 12 वीं के परिणाम जारी कर दिये गये इस वर्ष खम्हरियां हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र व स्कूल के नाम को रोशन किया है जंहा खम्हरियां हाईस्कूल के स्टूडेंट दादूराम मैत्री ने 94.5% प्रतिशत के साथ स्कूल में टॉप किया है साथ ही 10वीं की छात्रा प्रिंसी साहू 93.33% व श्वेता पैगोर 91.83% पास हुए हैं।शिक्षा सत्र 2023- 2024 छत्तीसगढ़ में 10- वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होते ही छात्र छात्राओं में कहीं खुशी तो कहीं गम सा नजारा देखने को मिला वहीं खम्हरियां हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट कक्षा 12 वी में 198 विद्यार्थियों में से 43 विद्यार्थियों में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए जिसमे उच्चतम अंक 80% रहा।
कक्षा 10 वी में 121 विद्यार्थियों में से 43 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए जिसमे उच्चतम अंक 94.5% रहा जिसमे 12 छात्र/ छात्राएं 85% से अधिक अंक प्राप्त किए वहीं हायर सेकंडरी स्कूल खम्हरियां का परिणाम 56.78% रहा स्कूल में बालिकाओं का दबदबा रहा वहीं रिजल्ट घोषित को लेकर सरकार का इस बार जोर बच्चों को किसी भी अप्रिय फैसला लेने से रोकने पर है रहा। यही वजह था कि स्कूल शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग 15 दिन पहले से अलर्ट रहे रिजल्ट के बाद खुदकुशी के डेटा का विश्लेषण किया। साथ ही रिजल्ट बिगड़ने पर होने वाली दिक्कतों को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग व माता पिता सभी सतर्क रहें
वहीं कक्षा 10 वी के छात्र दादू राम मैत्री 94.5% अंक बिना ट्यूशन किए प्राप्त कर शाला में प्रथम प्राप्त किया और शाला परिवार को गौरवान्वित किया पिता मजदूरी करके अपने पुत्र को उच्चतम अंक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त किया दादू राम अपने सफलता का श्रेय खुद की पढ़ाई के प्रति लगन माता पिता व गुरुजनों को साथ ही ,कक्षा 10 वीं की छात्रा प्रिंसी साहू 93.33 अंक प्राप्त किया जो कि मध्यवर्गीय परिवार से हैं पिता एक कृषक है ।अपने सफलता का श्रेय खुद का कड़ी मेहनत माता पिता व गुरुजनों को दिया।,
कक्षा 10 वी की छात्रा श्वेता पैगोर 91.83 % अंक प्राप्त कर कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया पिता जी कृषि कार्य करता है। अपने सफलता का श्रेय माता पिता और परिवार वालो का सहयोग ,कड़ी मेहनत व शिक्षको का मार्गदर्शन बताया
साथ ही इन छात्रों ने ओम राजवाड़े, सिद्धी साहू, सादिया निकहत, रश्मि साहू, श्वेता मेरावी, रितेश साहू, वर्षा निषाद, प्रभात कैवर्त,पायल साहू,शिवम साहू, निहाल कुमार स्कूल को रौशन किया
वहीं हायर सेकंडरी स्कूल खम्हरियां की प्राचार्य शशीकिरन किंडो ने 10- वीं 12- वीं के छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो भी स्कूल में टाप किये है और जो पिछे रह गए हैं उन्हें आगे बेहतर परिणाम लाना होगा साथ ही शिक्षकों में पी खलको , सी पांडे, व्ही बत्रा, डी एस क्षत्रिय, एलएन भार्गव, एसपी साहू,एम ओगरे,जी सोनकर, जहान कुरैसी बेदब्यास साहू आदि सभी शिक्षक शिक्षकों का कार्य सराहनीय रहा