छुरिया

पीएमश्री शाला मोरकुटुम्ब में समर कैंप जारी,बच्चों को मिल रहा है विभिन्न विधाओं का लाभ

Mohammad Nazir Hussain Bilaspur chattisgarh

प्रेस विज्ञप्ति


पीएमश्री शाला मोरकुटुम्ब में समर कैंप जारी


बच्चों को मिल रहा है विभिन्न विधाओं का लाभ


छुरिया(मुजम्मिल खान) बच्चों के सर्वांगीण विकास करने एवं बच्चों को विद्यालय से जोड़े रखने के उद्देश्य से कलेक्टर संजय अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल के सफल नेतृत्व में जिले के शासकीय प्राथमिक शाला से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूलों में  संचालित समर कैम्प के तहत छुरिया विकासखंड के पीएमश्री प्राथमिक शाला मोरकुटुम्ब में गत 20 मई से निरंतर जारी है जिससे शाला के बच्चों को विभिन्न विधाओं का लाभ मिल रहा है।
          जिला मिशन कार्यालय द्वारा जारी आदेश एवं समय सारिणी के अनुसार अलग- अलग विधाओं के विशेषज्ञ शिक्षकगण पीएमश्री प्राथमिक शाला मोरकुटुम्ब में अपनी उपस्थिति प्रदान कर बच्चों से अपने विधा आधारित गतिविधियां करवा रहे है। रोशन वर्मा अपनी टीम के साथ योग एवं ध्यान सत्र,हेमलाल सहारे कहानी एवं रचनात्मक लेखन, दिनेश कुमार कुरेटी अपनी टीम के साथ नृत्य व संगीत,प्रीतम कोठारी पेन्टिंग व ड्राइंग एवं भूपेन्द्र दास वैष्णव स्पोकन इंग्लिश की गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।
      समर कैंप के तीसरे दिन 22 मई को जिला मिशन समन्यक सतीष ब्यौहरे टीम के सदस्य एवं  सहायक जिला मिशन समन्यक द्वय रफीक अंसारी एवं पी.आर.झाड़े ने मोरकुटुम्ब समर कैम्प का अवलोकन कर विधा विशेषज्ञ शिक्षकों को प्रोत्साहित किया तथा प्रधानपाठक का आवश्यक मार्गदर्शन किया। बच्चे उत्साह के साथ समर कैम्प में उपस्थिति प्रदान कर विभिन्न विधाओं का लाभ ले रहे हैं।
      समर कैम्प के सफल संचालन हेतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रशांत कुमार  चिवर्तकर,विकास खंड स्रोत समन्यक पीडी साहू, संकुल समन्यक मूलचंद साहू, प्रधानपाठक जीवराखन लाल उइके सहित शाला के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं,शाला प्रबंधन समिति एवं पालको का आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहभागिता मिल रहा है

Back to top button
error: Content is protected !!