बिलासपुर

हर दिन हो रहे हादसे से राहगीरों में दहशत, कोयला भरे ट्रेलर के चपेट में आए एक बच्ची और 3 पुरुष, गंभीर घायलों को भेजे अस्पताल

कोयले से भरे ट्रेलर के चपेट में आए एक बच्ची और 3 पुरुष, गंभीर घायलों को भेजे अस्पताल

लगरा सीपत बलौदा मार्ग के बीच में ही हर दिन हो रहे हैं हादसों पर हादसा कारण तेज़ रफ़्तार, लापरवाही, चालक की नींद पूरी नहीं होना और नशीली पदार्थ का सेवन करना आदि कारणों से हो रहें हैं घटनाएं जिला परिवहन विभाग इस पर कड़ी कार्यवाही करें



बिलासपुर(मोहम्मद नज़ीर हुसैन): सीपत थाना अंतर्गत लगरा मोड़ के पास चालक के लापरवाही पूर्वक एक तेज रफ्तार कोयले से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में मोड़ के पास खड़ी एक बच्ची और 3 पुरुष ट्रेलर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स हॉस्पिटल लाया गया है और कुछ गंभीर घायलों को अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया हैं।

सिम्स चौकी से मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा थाना क्षेत्र के चंगोरी निवासी शिव शंकर जो शुक्रवार की दोपहर अपनी बच्ची कृष्णा कुमारी के पैर का ईलाज कराने बिलासपुर स्थित हॉस्पिटल लेकर जा रहा था। इसी बीच लगरा पुल के पहले मोड़ के पास ही पहुंचे थे। जहां एक होटल में नाश्ता करने के लिए रुके, इस दौरान उनके साथ दो अन्य लोग भी खड़े हुए थे। इसी बीच कोयले से भरा तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक 10 बीपी 9663 बिलासपुर की ओर जा रहा था, जो इसी मोड़ के पास ही अनियंत्रित होकर यहां खड़े एक बच्ची और 3 पुरुष के ऊपर पलट गया। इस घटना में शिव शंकर और उसकी बच्ची कृष्णा कुमारी सहित दो अन्य पुरुषों को गंभीर चोटे आई है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचीं सीपत पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई हैं।

जेसीबी से खोदकर बाइक और घायलों को निकाला

मौके पर मौजूद रहवासियों ने इसकी सूचना सीपत पुलिस को दी। जहां पहुंचकर सीपत पुलिस ने जन सहयोग से कोयले में दबे घायलों और उनके बाइक को जेसीबी से खुदवा कर बाहर निकाला।

2 को सिम्स तो 2 को अपोलो में कराया गया भर्ती

घटना में घायल कृष्णा कुमारी और शिव शंकर को इलाज के सिम्स लाया गया हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल दो अन्य को अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!