बिलासपुर
निराशाजनक बजट
निराशाजनक बजट
51 महीने से भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम कर रही हैं: चंद्राप्रकाश सुर्या

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर
ख़बर 36 गढ़ एडिटर 6 मार्च 2023
सीपत:- 2018 में वादा किया गया था सरकार बनाने के बाद पिछले 51महीने से छत्तीसगढ़ की जनता को सिर्फ ठगने कार्य कर रही हैं चंद्राप्रकाश सुर्या भाजपा नेता मस्तूरी ने कही साथ ही आगे कहा कि भूपेश सरकार ने जनता को ठगते हुए लोगों को कैसे ठगा जाय इस बजट में लोगों को कैसे ठगेंगे कैसे बेवकूफ बनाएंगे इसका पूरा प्लान भूपेश बघेल ने बना रखा है,किन्तु छत्तीसगढ़ की जनता होशियार है सब समझ चुके हैं इनके झांसे में आने वाले नहीं है 51 महीने से सो रहे थे क्या?अब फिर से चुनावी वादा चालू कर दिया एक एक बेरोजगारों का डेढ़ लाख रुपए बनता है 5 साल मे ईमानदारी से डेढ़ लाख रुपया है प्रत्येक बेरोजगारों के खाते में डालो तब माना जाएगा कि आपने सही बजट पेश किया है यह बजट छलावा निराशाजनक बजट है
