सीपत

कैंची से प्राणघातक हमला कर फरार आरोपी को 24 घंण्टो के अंदर सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार , पढ़िए पूरी ख़बर 

Mohammad Nazir Hussain Bilaspur chattisgarh

कैंची से प्राणघातक हमला कर फरार आरोपी को 24 घंण्टो के अंदर सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार

भा द वि 307 के फरार आरोपी को शिवरीनारायण जिला जॉजगीर चॉपा से किया गया गिरफ्तार 

आरोपी के कब्जे से एक नग लोहे का कैंची जप्त किया गया 

नाम आरोपी इंद्रपाल भारद्वाज पिता स्व. गंगारामा भारद्वाज उम्र 35 साल निवासी धनिया साहू मोहल्ला थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.

सीपत न्यूज़ (khabar 36 Ghar):- सीपत क्षेत्र में हरि निषाद पिता प्रीतम निषाद उम्र 23 साल निवासी धनियाँ थाना सीपत ने 10 जून 2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 09 जून 2024 को रात्रि करीबन 08.00 बजें खाना खाकर घर से बाहर निकला तो इसका चाचा संतराम केंवट ने हरि कहकर चिल्लाया आवाज सुनकर गया तो देखा कि मेरा चाचा संतराम केंवट अपने पेट को पकड़ा था, पेट में चोंट लगा था और बताया कि इंद्रपाल भारद्वाज के द्वारा चाकू से मारा हैं, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था | प्रकरण के आरोपी घटना को अंजाम कर फरार हो गया था आरोपी की तलाश किया जा रहा था पतासाजी के दौरान आरोपी को ग्राम सलखन थाना शिवरीनारयण जांजगीर चांपा में फरार होने की जानकारी मिलने पर सूचना तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.), श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार मुख्यालय जिला बिलासपुर महोदय को देने पश्चात दिशा दिर्नेश प्राप्त कर विशेष टीम तैयार कर ग्राम सलखन थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा में जाकर घेराबंदी का पकडा गया जो आरोपी को थाना लाकर पुछताछ किया गया जो बताया कि दिनांक 09.06. 2024 को आम का लकडी का 120 रूपये मिला था जो हम दोनो शराब पीये शराब का नशा ज्यादा होने से संतराम केवट बोला की तुम लकडी का ज्यादा पैसा लिया है झाठू कहकर गाली गलौच करने लगा जो मैं गुस्सा में आकर घर में रखा सिलाई मशीन के कैंची से पेट के पास मार कर भाग जाना बताया जो आरोपी के द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से विधिवत दिनांक 11.06.2024 को गिरफ्तार कर आरोपी को रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण चंद सिदार, ASI शिव सिंह बक्साल प्र. आर. 1102 कौशल प्रसाद, प्र.आर. 11 प्रफुल सिंह, आर.अभिषेक पटेल  की विशेष भुमिका रही ।

Back to top button
error: Content is protected !!