देवरी: तलवार , बटनदार चाकू से डराने धमकाने वाले बदमाशों को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार ? Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur



आरोपियों से बटनदार चाकू, जंगयुक्त तलवार जप्त

म्र्स एक्ट कार्यवाही कर आरोपियो को भेजा गया जेल
आरोपी– मनीष दुबे पिता दिनेश दुबे उम्र 35 साल निवासी देवरी भांठापारा मोहल्ला, जिला बिलासपुर, छ.ग. रूपेश कश्यप पिता नारायण प्रसाद कश्यप उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम सेलर, थाना सीपत, जिला बिलासपुर
Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत पुलिस को सूचना मिला की ग्राम देवरी भाठापारा मोहल्ला में आरोपी मनीष दुबे धारदार जंगयुक्त तलवारनुमा चाकू पकडा हुआ है और लहरा कर गाली गलौच कर रहा था एवं ग्राम पंधी राईस मिल के पास आरोपी रूपेश कश्यप निवासी सेलर के द्वारा बटनदार चाकू लेकर लोगों को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल थाना प्रभारी सीपत के द्वारा आरोपी को पकडने के निर्देष पर घटना स्थल रवाना किया गया आरोपी को घेरा बंदी कर पकडा कर थाना लाया गया एवं आरोपियो से एक नग धारदार जंगयुक्त तलवार एवं एक नग बटनदार चाकू को जप्त किया गया है। उक्त आरोपियो के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में तत्कालिन थाना प्रभारी स0उ0नि0 सहेत्तर कुर्रे, प्र आरक्षक कौशल प्रसाद, प्रफुल्ल सिह, जयपाल बंजारे, मनहरण सिंह, आरक्षक लक्ष्मण चंद्रा, रामचंद्र उईके का विशेष योगदान रहा।
