रायपुर

छत्तीसगढ़ Narayanpur में नक्सलियों ने किया IED blast, 2 जवान घायल: पढ़िए पूरी खबर

Narayanpur में नक्सलियों ने किया IED blast, 2 जवान घायल

Khabar 36 Garh news 14 June 2024 11:38 AM narayanpur news(Mohammad Nazir Hussain) । नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक बड़ी घटना हुई है. नक्सलियों के प्लांट किये गए आईईडी की चपेट IED blast में आने से आईटीबीपी ITBP के दो जवान घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जवान सर्चिंग पर निकले थे तभी जवान IED के चपेट में आ गए. इस घटना की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है. chhattisgarh news मिली जानकारी के अनुसार, जिला नारायणपुर के कोहकामेटा थाना Kohkameta Police Station क्षेत्र के कुतूल और मोहंदी के मध्य जंगलों में एरिया डॉमिनेशन में आईटीबीपी 53वीं वाहिनी की टीम निकली थी. सर्चिंग के दौरान दिनांक आज सुबह लगभग 06:30 बजे ग्राम कुतुल के पास माओवादियों द्वारा पूर्व से लगाए आईईडी विस्फोट होने से स्फ्लिंटर लगने से आईटीबीपी के दो जवानों को आंशिक चोट आई है. घायल जवानों की स्थिति सामान्य है और वे खतरे से बाहर हैं. क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है.

https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/naxalites-carried-out-ied-blast-in-narayanpur-2-soldiers-injured-3324650

Back to top button
error: Content is protected !!