बिलासपुर

कलेक्टर ने किया शालेय पत्रिका ‘प्रयास’ का विमोचन

समाचार

*कलेक्टर ने किया शालेय पत्रिका ‘प्रयास’ का विमोचन


Khabar 36 Garh 14 Jun 2024
बिलासपुर, (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) 14 जून 2024/कलेक्टर अवनीश शरण ने कोटा ब्लॉक के मझगांव शासकीय उमावि द्वारा प्रकाशित शालेय वार्षिक पत्रिका ‘प्रयास’ का विमोचन किया। उन्होंने पत्रिका प्रकाशन के लिए स्कूल के प्राचार्य शैलेश पांडे सहित स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी।
         कलेक्टर ने इस मौके पर कहा कि  पत्र – पत्रिकाएं विद्यार्थियों की कलात्मक, रचनात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों को बढ़ाने में सहायक होती हैं। साथ ही छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जगा कर उन्हें अनुसंधान हेतु प्रेरित करती हैं! उन्होंने पत्रिका को विद्यालय की वर्ष भर की गतिविधियों का दर्पण बताया । उन्होंने विश्वास जताया कि यह पत्रिका छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व को और अधिक प्रखर करने में अत्यंत उपयोगी साबित होगी। प्राचार्य शैलेश कुमार पांडेय ने पत्रिका में शामिल विषय सामग्री की जानकारी दी। विमोचन के लिए कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर ए  कुरुवंशी, यूनिसेफ की जिला सलाहकार श्रीमती रूमाना खान भी उपस्थित थीं।

Back to top button
error: Content is protected !!