BIG BREAKING: विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री की सदस्य्ता को अयोग्य घोषित किया
BIG BREAKING: विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री की सदस्य्ता को अयोग्य घोषित किया
Mohammad Nazir Hussain 14 June 2024 8:24 PM बड़ी खबर New Khabar 36 Garh नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को इसकी जानकारी दी है. गोयल ने कहा, ‘‘उन्हें नोटिस का जवाब देने के लिए 10 जून की तारीख दी गई थी, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इसी नोटिस में उन्हें 11 जून को उपस्थित होने को कहा गया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए. उन्हें 14 जून को उपस्थित होने का एक और मौका दिया गया था, लेकिन वे नहीं आए. दिल्ली विधानसभा से उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई है। बता दें कि 12 जून दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राज कुमार आनंद का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया था.राज कुमार आनंद ने बीते 12 अप्रैल को अपना इस्तीफा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर भेजा था. दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के विधायक राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ने के बाद पार्टी पर जमकर निशाना साधना शुरू किया. उन्होंने कहा कि मैंने किसी के दबाव में इस्तीफा नहीं दिया. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के डर से ये कदम उठाया है. कुछ समय पहले आनंद के आवास पर केंद्रीय एजेंसी ने छापेमारी की थी।