बड़ी खबर:PM मोदी आज पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे
PM मोदी आज पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे
Mohammad Nazir Hussain
Khabar 36 Garh 18 June 2024 NEW DELHI/Raipur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे, जिसमें 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि सखी के रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक एसएचजी को पैरा एक्सटेंशन कार्यकर्ताओं के रूप में काम करने के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे ताकि वे पैरा-विस्तार कार्यकर्ता के रूप में काम कर सकें और साथी किसानों को खेती में मदद कर सकें तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. इससे पहले 28 फरवरी को 16वीं किस्त जारी की गई थी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 फरवरी 2019 को हुई थी, जिसके तहत अब तक 16 किस्तें किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये राशि सीधे किसानों के खाते में भेजी जाती है. केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करने से संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर किए. पीएम किसान योजना की शुरुआत से अब तक देश भर के 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है