sipat NTPC

विश्व मे छत्तीसगढ़ के आदिवासियों ने अपनी एक महत्वपूर्ण पहचान बनाई : दिलीप लहरिया विधायक? Khabar 36 Garh is news sipat NTPC bilaspur

समाज मे शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए और नशे से दूर रहकर अपने परिवार और समाज मे ही नही अपितु पूरे विश्व मे एक आदर्श एक मिशाल:- राजेन्द्र धीवर

विश्व मे छत्तीसगढ़ की पहचान आदिवासी समाज का महत्वपूर्ण योगदान,, लहरिया

सीपत क्षेत्र में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया



Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat NTPC bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत,,,,सीपत क्षेत्र के ग्राम लुतरा एवं कैमाडीह मे विश्व आदिवासी दिवस पर समाज के लोगो ने विशाल रैली निकालकर, विश्व शांति और एकता का परिचय दिया l इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया ने आदिवासी समाज के इष्ट देव की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम मे समाज के सभी विभाग मे पदस्थ
शासकीय कर्मचारियों का सम्मान किया गया l विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिलीप लहरिया ने कहा कि भारत मे ही नही  बल्कि पूरे विश्व मे छत्तीसगढ़ के आदिवासी भाइयो ने अपनी एक पहचान बनाई है l जल जंगल जमीन की धरोहर इनके सदैव सानिध्य फले फुले है l इष्ट देव बिरसा मुंडा के विचारों और आदर्शो को अपनाकर समाज मे एकता और भाइचारे परिचय इन्होंने दिया है l सामनजस्य बनाकर समाज को संगठित और एकत्रित कर चलें,इन्ही भावनाओं को साथ लेकर सबको चलना है एक साथ रहना है l तो देश और समाज का नाम पुरे विश्व में गूंजेगा l कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राजेन्द्र धीवर सदस्य जिला पंचायत ने कहा कि समाज मे शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए और नशे से दूर रहकर अपने परिवार और समाज मे ही नही अपितु पूरे विश्व मे एक आदर्श एक मिशाल प्रस्तुत करें l नशे से व्यक्ति ही नही बल्कि समाज का पतन होता है l भावी पीढ़ी को इससे दूर करने होंगे l विश्व आदिवासी दिवस को संबोधित करते हुए गोपाल सतपथी सीपत थाना प्रभारी ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग आने वाली अपनी भविष्य संजोकर रखे l युवाओ को नशे से दूर कर समाज मे उन्हे आगे लाये l उन्हे उनकी जिम्मेदारियो के प्रति जागृत करें ,और देश प्रदेश का विकास मे अपनी अहम भूमिका अदा करें l इस अवसर पर क्षेत्र के किसान नेता प्रमोद जायसवाल, त्रिभुवन सिंह पोर्ते,रामसनेही कमल, प्रहलाद सिंह सिरोटिया,एस मरकाम देवेश शर्मा जनपद सदस्य  चंद्रमणि मरावी सरपंच लूथरा,भागीरथी पोरते पूर्व जनपद सदस्य,सोंठी गया प्रसाद राज सचिव अखिल गोंडवाना समाज केंद्र जेवरा नारायण सिंह ढोलाराम कैवर्त, कार्तिक सिंह मेरावी शत्रुघ्न सिंह मेरवि राकेश पोर्ते पुष्कर सिंह मरावी रणजीत सिंह रवि पुष्पेंद्र विजय ओम प्रकाश,राधेश्याम कोर्चो प्रीत राम पुलस्त बुधवार सिंह पावले मोहन सिंह अमृतलाल मरावी जेठ सिंह उइके तेरसराम मरावी नंदलाल सिंह सिरोठिया माथुर सिंह टेकाम खंबन सिंह पोर्ते रामखेलावन फूल शंकर बृहस्पति बाई उइके श्याम मती कोरमा लता श्याम सुमित्रा कोर्चो नागेश्वरी पोर्ते  सुखीराम विनोद कुमार जीवराखन सिंह सहित क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोग अधिक संख्या मे उपस्थित रहें l कार्यक्रम का संचालन ज्ञान सिंह सरुता,भुवनेश्वर सिंह मरावी ने किया

Back to top button
error: Content is protected !!