बिलासपुर

बेलतरा विधानसभा के मूलभूत समस्याओं को लेकर अधिकारियों पर गरजी :स्मृति

Mohammad Nazir Hussain

*बेलतरा विधानसभा के मूलभूत समस्याओं को लेकर अधिकारियों पर गरजी ,स्मृति त्रिलोक श्रीवास,,

बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज (बेलतरा-से बरभाठा पहुंच मार्ग, कछार से लछनपुर  मार्ग सहित हैंडपंप और  दर्जनों मांगों को प्रमुखता से करवाया पास) जिला पंचायत बिलासपुर द्वारा आज सामान्य सभा का आयोजन किया गया ,जिसमें जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक -1, एवं जिला योजना समिति की सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक विकास ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के बेलतरा पंचायत  आश्रित ग्राम बरभाठा के पहुंच मार्ग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से डामर रोड बनवाने कछार से लछनपुर मार्ग का निर्माण कार्य चालू करवाने ,बांका में पुल निर्माण, विभिन्न ग्रामों में हैंडपंप खनन, बिजली कटौती सहित अनेक समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और कार्यों को लेट लतीफा करने पर अधिकारियों पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त किया, इस अवसर पर उन्होंने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य, स्वच्छता ,पेयजल विद्युत संबंधी समस्या निर्माण कार्य एवं अन्य दर्जनों मांगों को जिला पंचायत सामान सभा से पारित करवाया जिले के संबद्ध विभागों के अधिकारियों ने श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास को अiस्वसत कराया कि उनके द्वारा प्रस्तावित  वर्तमान एवं पूर्व में रखे गए संबद्ध समस्त प्रस्तावों को राज्य शासन के पास भेजा जा चुका है ,आधे कार्य स्वीकृत हो चुके हैं आधे निकट भविष्य में स्वीकृत होकर निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएंगे ,,विदित हो की श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास  समय-समय पर अपने जिला पंचायत क्षेत्र एवं बेलतरा विधानसभा की विभिन्न मूलभूत समस्याओं को जिला पंचायत एवं अन्य मंचों पर उठाकर निराकरण करवाते रहती है, और जनहित जन समस्या संबंधी सभी मुद्दों को प्रमुखता से रखते हैं बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा सैकड़ो कार्य स्वीकृत करवाये जा चुके हैं

Back to top button
error: Content is protected !!