बिलासपुर

सांदीपनि एकेडमी द्वारा एड्स जागरूकता रैली निकाली गई

रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर मस्तूरी जोंधरा चौक तक निकाली गई

बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज

मस्तूरी स्थित सांदीपनी एकेडमी के बीएड विभाग द्वारा एड्स जागरूकता सप्ताह के अवसर पर समाज में एड्स बचाव एवं जागरूकता हेतु रैली निकाली गई। यह रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर मस्तूरी जोंधरा चौक तक निकाली गई जिसके लिए मस्तूरी थाना प्रभारी द्वारा अनुमति एवं सहयोग दिया गया। साथ ही मस्तूरी विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री अश्वनी भारद्वाज द्वारा रैली को सराहा गया इसके साथ ही श्री भूपेंद्र सिंह बनाफर प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षा कल्याण, श्री प्रदीप पांडेय अध्यक्ष सीपत प्रेस क्लब, श्री कासिफ अंसारी उपाध्यक्ष सीपत प्रेस क्लब, श्री नजीर हुसैन नवभारत प्रेस के द्वारा संदीपनी एकेडमी के रैली को समर्थन करते हुए रैली का हिस्सा बने। इस रैली के संरक्षण श्री महेंद्र चौबे प्रबंधक सांदीपनी एकेडमी एवं संचालन प्राचार्य डॉ रीता सिंह सांदीपनी एकेडमी मस्तूरी द्वारा किया गया ।इनके साथ ही प्रभारी सहाप्रध्यापकों सुश्री दीप्ति सिंह राठौर, श्री हरीश रजक, श्रीमती सुचित्रा डे व श्रीमती संगीता साहू के देखरेख में समस्त प्रशिक्षणार्थियों के साथ संपन्न किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!