दंतेवाडा

हमर बेटी हमर मान, महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत लैंगिक समानता लाने हेतु दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान

हमर बेटी हमर मान, महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत लैंगिक समानता लाने हेतु दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान

दंतेवाड़ा (एस एच अज़हर) ख़बर 36 गढ़ न्यूज

दंतेवाडा पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध किये जा रहे कार्यो को अवसर प्रदान करने एवं पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. के. बर्मन एवं विशेष महिला सेल नोडल उप पुलिस अधीक्षक रूचि वर्मा के निर्देशन में जिला-दन्तेवाड़ा में थाना – गीदम क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रोजे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

। कार्यक्रम में ग्राम के महिला एवं बच्चों को एकत्र कर शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जागरूकता लाने हेतु पुलिस विभाग से महिला सेल प्रभारी आशा सिंह के द्वारा अभिव्यक्ति एप की जानकारी दी गई एवं एप डाउनलोड कराया गया, साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस हेल्प लाईन नंबर 100, महिला हेल्प लाईन नंबर 181, 112 नंबर नोट कराया गया साथ ही अपराध से संबंधित कार्य जैसे साईबर क्राईम, पॉक्सो एक्ट, महिला एवं बच्चियों के द्वारा मोबाईल उपयोग करते समय व्हाटसएप, फेशबुक, इस्टाग्राम, फर्जी आईडी आदि के संबंध में जानकारी दिया गया तथा अपनी सुरक्षा कैसे करना है सुझाव दिये गये। परियोजना समन्वयक शिल्पी सिलानाथ चाईल्ड लाईन के द्वारा महिला एवं बच्चों पर हो रहे अत्याचार जैसे बाल विवाह एवं बाल श्रम आदि पर रोक लगाने हेतु सुझाव दिये गये

। वन स्टाप सखी सेन्टर की प्रभारी संगीता देवांगन के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र सखी के बारे में जैसे पीड़ित महिल एवं बच्चियों के रहने एवं न्यायालिन प्रकरणों के द्वारा अपने न्याय हेतु लड़ाई लड़ने के लिए निशुल्क सेव प्रदान करती है। पारिवारिक विवादों का काउंसिलिंग के माध्यम से थाना एवं कोर्ट के बिना हस्थक्षेप के निपटारा किया जाता है, विस्तृत रूप में बताया गया। महिला बाल विकाश के महिला संरक्षण अधिकारी मनीषा ठाकुर द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु किये जाने वाले शासन द्वारा चलाये ज रहे अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जिला समंवयक सेन्टर फार केटेलाईजिंग सी- विनोद साहू द्वारा किशोर किशोरी शसक्तीकरण एवं युवक-युवतियों शारीरिक बदलाव,साफ-सफाई बारे में बताया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!