मोहम्मद नज़ीर हुसैन खबर 36 गढ़
सीपत :– स्व अमीर अली वीरानी के स्मृति के शासकीय मदनलाल शुक्ल कॉलेज ग्राउंड पर पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत शनिवार को अतिथियों ने फीता काटकर परिचय प्राप्त करके किया। सर्वप्रथम गुड़ी की टीम टॉस जीता व बॉलिंग की। वही कौवाताल की टीम शुरुआती बल्लेबाजी की और 68 रन बनाए।
जिला पंचायत सभापति राहुल ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेल अनुशासित ढंग से खेलें। इंटक अध्यक्ष जेके राठौर सलीम वीरानी प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय कमल गुप्ता प्रेस क्लब संरक्षक हिमांशु गुप्ता हरीश गुप्ता सुनील कोचिंग के संचालक सुनील निर्मलकर टिंकू धृतलहरे दीपक यादव सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। आयोजन को सफल बनाने में टिल्ली वर्मा राहुल वर्मा रवि कश्यप नीरज गुप्ता आकाश जायसवाल विनोद कश्यप अखिलेश भारद्वाज अजय पटेल छविभूषण वंशकार निखिल देवांगन जयप्रकाश भोई सहित सभी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।