मोहम्मद नज़ीर हुसैन ख़बर 36 गढ़
सीपत न्यूज़: एनटीपीसी सीपत स्टेशन में दिनांक 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत के विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । इसके अंतर्गत, समाज मे जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में शासकीय उच्च विद्यालय कौड़िया में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, दर्राभाठा एवं शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जांजी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । जिसमे स्कूल के बच्चों ने “भ्रष्टाचार मुक्त भारत” पर बेहद ही आकर्षक एवं जागरूकता फैलाने वाली नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी इसमे दोनों विद्यालयों से लगभग 30 बच्चों ने हिस्सा लिया ।
इस नुक्कड़ नाटक को बहुत बड़ी संख्या मे विद्यार्थियों तथा आसपास के लोगों ने देखा इस कार्यक्रम को आयोजित करने में विद्यालयों के प्राचार्य व अध्यापकों ने अपना सहयोग दिया सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रतीक चिह्न देकर प्रोत्साहित किया गया इन कार्यक्रमों को आयोजित करने में एनटीपीसी के कर्मचारी श्री प्रवीण रंजन भारती, श्री राहुल दुबे एवं श्री चंद्रकांत परमाणिक ने मुख्य भूमिका निभाई ।