स्वच्छ वातावरण के लिए वृक्षों की अहम भूमिका होती है,
Mohammad Nazir Hussain Bilaspur chattisgarh
”एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत आईटीआई खम्हरियां में वृहद पौधरोपण किया
शिक्षक,पत्रकार ग्रामीण,वन विभाग सहित आईटीआई बच्चों ने अभियान में लिया हिस्सा
बिलासपुर/सीपत न्यूज़/, 11 जुलाई 2024/ कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृहद तौर पर पौधरोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत खम्हरियां शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्था खम्हरियां में वन विभाग द्वारा 150 फलदार वृक्ष का पौधारोपण कार्यक्रम किया गया जंहा खम्हरियां में इस कार्यक्रम में आईटीआई के प्रिंसिपल गगन कुमार साहू,हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य शशी किरन किंडो,अब्दुल हफीज खान डिप्टी रेंजर सोठी, मोहम्मद नज़ीर हुसैन सीपत क्षेत्र के वारिष्ट पत्रकार,पूर्व सरपंच मोहन लाल पाटनवार ,एस के लहरें, हाजी साबीर खान,कासीम अंसारी, संतोष कुमार लास्की,रोशन खान,एजाज खान,व छात्र छात्राओं ग्रामीण सहित ने इस अभियान से जुड़कर विभिन प्रकार के पौधे लगाए। पर्यावरण के हित के लिए प्रारंभ किए गए इस अभियान की सभी ने सराहना की। स्वच्छ वातावरण के लिए वृक्षों की अहम भूमिका है। नीम और तुलसी के साथ पीपल दुनिया में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पेड़ों में से एक है। पीपल के पेड़ प्रदूषकों को सोखकर वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद करते है। गहरी जड़ों वाले पीपल के पेड़ मिट्टी के संरक्षण और मिट्टी के कटाव को रोकने में मदद करते हैं।
कलेक्टर अवनीश शरण ने सभी से इस अभियान से जुड़कर अधिकाधिक पौधरोपण करने की अपील की