मोहर्रम पर्व आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाएं : पांडेय
Mohammad Nazir Hussain sipat NTPC
गौरवशाली परंपरा के अनुरूप सदभावनापूर्वक पर्व मनाने की अपील
शांति समिति की बैठक में मोहर्रम पर्व सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय
सीपत,ख़बर 36 गढ़ न्यूज 15 जुलाई 2024/ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मोहर्रम पर्व आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया निलेश पांडेय थाना प्रभारी, सिद्धी गवेल तहसीलदार सीपत,देश कुमार कुर्रे नायाब तहसीलदार सीपत ने क्षेत्र की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप सदभावनापूर्वक पर्व मनाने की अपील की। शांति समिति में पहुंचे सभी धर्म के लोगों ने भी शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने व भाइचारे का भरोसा दिलाया। बैठक में पुलिस विभाग को मोहर्रम पर्व के दिन क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जाएगी साथ ही लुतरा खम्हरियां झलमला मचंखड़ा पोड़ी कुकदा पंधी आदि व झलमला पोड़ी पंधी में ताजिया निकलते है जंहा इस दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि व लोग इस पर सहयोग करें इस अवसर पर उपस्थित राजवर्धन कौशिक भाजपा मंडल अध्यक्ष,हाजी अब्दुल करीम अध्यक्ष मुस्लिम जमात लुतरा,अभिलेश यादव महामंत्री भाजपा मंडल,प्रदीप पांडेय अध्यक्ष प्रेस क्लब सीपत,शहमत खान अध्यक्ष मुस्लिम जमात झलमला,मन्नू सिंह ठाकुर,रवीश गुप्ता,मदन पाटनवार,हीरों सोनवानी, मोहम्मद नज़ीर हुसैन,संतोष गोयल, मोहम्मद उस्मान खान,कासीम अंसारी,जितेन्द्र लास्कर सरपंच हिंडाडिह,मनबोध साहू सरपंच, रियाज अशरफी,हिमांशु गुप्ता,ओम गोस्वामी,देवेश शर्मा,अशुतोष गुप्ता, प्रांशु क्षत्रीं,शिव साहू आदि रहे मौजूद