डायरिया प्रभावित क्षेत्र का निरिक्षण किया गया.लगातार डोर टू डोर सर्वे किया
Mohammad Nazir Hussain Bilaspur Chhattisgarh
@ प्रशासन ने डायरियां क्षेत्रों में खान-पान में सावधानी व साफ-सफाई जागरूक किया जा रहा है
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बिलासपुर अवनीश कुमार शरण के आदेशानुसार एवं एस डी एम बिलासपुर पीयूष तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर शशिभूषण सोनी द्वारा ग्राम मदनपुर में डायरिया प्रभावित क्षेत्र का निरिक्षण किया गया. लगातार डोर टू डोर सर्वे किया जाकर सभी को खान-पान में सावधानी व साफ-सफाई हेतु जागरूक किया जा रहा है। उबालकर ही पानी पीने हेतु समझाइस दी जा रही है। जहां नाली व पेयजल नल का लिंक एरिया समान है। पीएचई द्वारा ठीक कराया जा रहा है। वाटर सप्लाई टंकी की सफाई कर क्लोरीन डाला गया है । लगातार मितानिनों द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। स्कूली छात्रों को भी जागरूक किया गया जिससे कि वे भी अपने मोहल्ले में जन जागरूकता कर सके।
विदित हो कि जिले में डायरिया का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में जनजागरूकता सहित खान-पान में सावधानी , स्वच्छ पेय जल का उपयोग व समय पर इलाज ही समाधान है