महाविद्यालय परिसर, प्राथमिक शाला,पेंण्ड्री एवं ग्राम पंचायत द्वारा वृक्षारोपण किया

Mohammad Nazir Hussain Bilaspur Chhattisgarh

News
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज मस्तूरी विकासखंड में सांदीपनी एकेडमी के IQAC व “नेचर एंड कैम्पस इको फ्रेंडली सेल” द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय परिसर, प्राथमिक शाला, पेंण्ड्री एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र में 20 पेड़ों का वृक्षारोपण कार्यक्रम 06 जुलाई ,2024 को कराया गया। साथ ही पर्यावरण के बचाव की जानकारी दी गई। पेंण्ड्री ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा पर्यावरण संरक्षण के इस कार्य को सराहाते हुए उनका साथ व सहयोग भी प्राप्त हुआ। वृक्षारोपण का कार्य महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सभी प्राध्यापकगण के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच, पेण्ड्री प्राथमिक शाला के शिक्षकों एवं बी.एड के भूत पूर्व प्रशिक्षार्थीयों के द्वारा संपन्न कराया गया। जिसमें पेंड्री ग्राम पंचायत सरपंच श्री प्रीत चंद्राकर, प्राचार्य डॉ. रीता सिंह, IQAC समन्वयक एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री राम खिलावन साहू , सभी सहायक प्राध्यापकों एवं पेंण्ड्री प्राथमिक शाला के समस्त शिक्षकगण की सम्माननीय उपस्थिति रही।