पीडिता के साथ दुष्कर्म करने वाले उजागर वर्मा आरोपी को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल ? Khabar 36 Garh is news bilaspur

आरोपी के द्वारा पीडिता के साथ शादी का झांसा देकर करता था शारीरिक शोषण

गिरफ्तार आरोपी- उजागर वर्मा पिता जग्गू औधेलिया उम्र 23 साल निवासी कपुरताल पारा के पास ग्राम बिरकोना थाना कोनी जिला बिलासपुर छ0ग0
Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर
सोमवार 3 नवंबर 2025/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.09.2025 को प्रार्थिया/पीडिता द्वारा थाना सीपत में आरोपी उजागर वर्मा के द्वारा पीडिता के साथ शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक शोषण करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण के आरोपी कायमी दिनांक से फरार था जिसकी लगतार पतासाजी किया जा रहा था, मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी को उसके गृह ग्राम बिरकोना से हिरासत में लेकर, त्वरित कार्यवाही करते हुए, दिनांक 03.11.2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
