bilaspur

ग्राम बिटकुला का मामला: बिलासपुर जिले में एसीबी की जबरदस्त  कार्यवाही, कुर्रे नायब तहसीलदार सीपत 50000/ रुपए रिश्वत लेते पकड़े गए ? khabar 36 Garh is News bilaspur

ग्राम बिटकुला में करीब 21 एकड़ कृषि जमीन है  जिसमें फौती दर्ज कर जमीन के रिकॉर्ड में उसका और उसके अन्य भाई बहन का नाम दर्ज करने के लिए वह नायब तहसीलदार सीपत देश कुमार कुर्रे से मिला था जो नायब तहसीलदार कुर्रे द्वारा  उक्त कार्य के एवज में उससे 150000 / रुपए की मांग की जा रही है किंतु वह रिश्वत के रूप में


         Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर:  एसीबी /आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा लगातार छेड़े जा रहे व्यापक ट्रैप अभियान के तारतम्य में आज दिनांक 10.11.25 को एसीबी इकाई बिलासपुर को बिलासपुर जिले के सीपत तहसील के नायब तहसीलदार को एक किसान से फौती दर्ज कर रिकॉर्ड में नाम चढ़ाने के एवज में 50000/ रिश्वत लेते  हुए पकड़ा गया।
**डीएसपी एसीबी बिलासपुर अजितेश सिंह ने बताया कि  दिनांक 30.10.25 को ग्राम बिटकुला तहसील सीपत जिला बिलासपुर  निवासी प्रवीण पाटनवार द्वारा  एसीबी इकाई बिलासपुर में इस आशय की  शिकायत की गई थी कि उसकी माता का देहांत हो चुका है तथा उसके माता के  नाम पर ग्राम बिटकुला में करीब 21 एकड़ कृषि जमीन है  जिसमें फौती दर्ज कर जमीन के रिकॉर्ड में उसका और उसके अन्य भाई बहन का नाम दर्ज करने के लिए वह नायब तहसीलदार सीपत देश कुमार कुर्रे से मिला था जो नायब तहसीलदार कुर्रे द्वारा  उक्त कार्य के एवज में उससे 150000 / रुपए की मांग की जा रही है किंतु वह रिश्वत के रूप में पैसा न देकर नायब तहसीलदार कुर्रे को रिश्वत लेते हुए पकड़वाना चाहता है।शिकायत का सत्यापन
कराने पर शिकायत सही पाई गई  तथा सत्यापन में नायब तहसीलदार द्वारा 120000 रुपए  रिश्वत में लेने हेतु सहमति दी गई जिस पर  ट्रैप की योजना तैयार की गई ।  आज दिनांक 10.11.25  को प्रार्थी द्वारा व्यवस्था किए गए प्रथम किश्त की राशि 50000 रुपए को आरोपी  को   देने हेतु भेजा गया जो रिश्वती राशि 50000 रुपए को  आरोपी द्वारा एनटीपीसी सीपत स्थित काफी हाउस में लिए जाने पर  आसपास तैनात एसीबी बिलासपुर की टीम द्वारा  आरोपी नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को  पकड़ लिया गया। रिश्वत रकम को  आरोपी  से बरामद कर लिया गया है।।अचानक हुई कार्यवाही से आसपास हड़कंप सा मच गया।पकड़े गए आरोपी से रिश्वत की रकम 50000 /  रुपए जप्त कर एसीबी के द्वारा  आरोपी के विरुद्ध विरुद्ध धारा 7  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि  एसीबी के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों /कर्मचारियों की लगातार कार्यवाही की  जा रही है  इसी अनुक्रम में आज भी यह बड़ी कार्यवाही की गई  । एसीबी के उप पुलिस अधीक्षक अजितेश सिंह ने बताया कि ऐसी कार्यवाही अनवरत  जारी रहेगी।डीएसपी  सिंह ने रिश्वत मांग संबंधी  शिकायत के लिए मोबाइल नंबर 9926111932 और फोन नंबर  07752250362  पर संपर्क करने हेतु अपील की है।।एसीबी इकाई  बिलासपुर की पिछले 1.6 साल में यह  37 वीं सफल ट्रैप की कार्यवाही है।

Back to top button
error: Content is protected !!