बिलासपुर

कलेक्टर के निर्देश पर एस डी एम ने लगाया स्वास्थ्य जन चौपाल

Mohammad Nazir Hussain Bilaspur Chhattisgarh

कलेक्टर के निर्देश पर एस डी एम ने लगाया स्वास्थ्य जनचौपाल

बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बिलासपुर अवनीश कुमार शरण के आदेशानुसार जिले में डायरिया के प्रभाव को नियंत्रित करने हेतु जनचौपाल एवं क्षेत्र भ्रमण के निर्देश पर एस डी एम बिलासपुर पीयूष तिवारी द्वारा तहसीलदार शशिभूषण सोनी ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी बिल्हा,विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी बिल्हा , एस डी ओ पीएचई सहित ग्राम मदनपुर का निरीक्षण करते हुए जनचौपाल किया गया। जिसमें ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्हें स्वच्छ जल सहित खान-पान की जानकारी दी गई। पानी उबाल कर पीना है – डायरिया को दूर करना है का स्लोगन दिया गया। गांव में मितानिनों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे जागरूक किया जाकर ओआरएस एवं दवाई का वितरण किया जा रहा है। पीएचई विभाग द्वारा स्वच्छ जल आपूर्ति हेतु टंकी की सफाई कराकर सभी बोर क्लोरानाईज़ किया गया है। नालियों की सफाई सहित ब्लीचिंग छिड़काव सीईओ पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। एस डी एम बिलासपुर द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी गई कि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य की समस्या होने पर झाड़-फूंक या झोलाछाप डॉक्टर से इलाज न कराकर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र जाकर सूचित कर इलाज करावे।

Back to top button
error: Content is protected !!