बिलासपुर

उन्नत प्राथमिक शाला सुकुलकारी के शिक्षक छह माह से स्कूल से नदारद,शिक्षा विभाग मौन

बच्चों को लेकर शिक्षा विभाग की भारी लापरवाही

शिक्षा विभाग मस्तूरी को इसकी जानकारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई है उसके बावजूद भी शिक्षक अनिल गिरी के उपर कोई कार्यवाही नहीं हुआ

एक ओर शासन बच्चों के शिक्षा को लेकर निरंतर नई योजना बनाने में जुटी हुई है वहीं दूसरी ओर शिक्षक शासन के निर्देशों को धत्ता बता रहे हैं। इसका उदाहरण शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला सुकुलकारी में देखने को मिला जहां शिक्षक विगत छह महीने से गायब रहे। शिक्षा विभाग मस्तूरी ही पता नहीं वहीं जब शिक्षक अनिल गिरी के उपर विभाग कार्यवाही नहीं किए तब स्थानीय गुस्साये ग्रामीणों ने इसकी सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई है उसके बावजूद भी आज तक इस पर कोई किसी प्रकार की कार्यवाही करते हुए नहीं दिखे वहीं स्कुल में अन्य शिक्षक की व्यवस्था नहीं की गई है। इसके चलते शाला में अध्ययनरत्‌ बच्चों की पढ़ाई का स्तर गिरता चला गया है।

वहीं मस्तूरी विकासखण्ड अंतर्गत सुकुलकारी  ग्राम पंचायत में उन्नत शासकीय प्राथमिक शाला संचालित है जहां बच्चों की दर्ज संख्या 81 है। यहां शिक्षक के पद पर अनिल गिरी गोस्वामी पदस्थ है। ग्रामीणों के मुताबिक वे सिर्फ नाम के लिए पदस्थ है उन्हें स्कूल से कोई भी किसी प्रकार का लेना-देना नहीं रहता है इस वर्ष 2022 के 25 जून से 6 दिसंबर तक स्कुल में नहीं पहुंचे जहां स्कुली बच्चे अनिल गिरी के आने की राह देख रहे के गुरूजी आऐंगे हमें पढ़ाएंगे पर अनिल गिरी का पता ही नहीं स्कूल पहुंचे ही नहीं।

ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी अधिकारियों को नहीं है बकायदा संकुल समन्वयक द्वारा अवलोकन पंजी में लगातार कई महीने से उनके उनुपस्थित रहने की जानकारी भरी गई है। विद्यालय के अन्य शिक्षकों द्वारा भी इसकी जानकारी बीईओ अश्विनी भारद्वाज को दी गई लेकिन कार्रवाई तो दूर बीईओ एवं शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी यहां झांकने तक नहीं पहुंचे। इसके बाद संकुल समन्वयक एवं अन्य पदस्थ सहकर्मियों ने शिक्षक की शिकायत करना ही छोड़ दिया। वहीं इतने लंबे समय से अनुपस्थिति के बावजूद शासकीय प्राथमिक विद्यालय में किसी भी ने शिक्षक को पदस्थ  नही किया गया ऐसे में समझा जा सकता है कि शिक्षा विभाग के बीईओ,एबीईओ एवं अन्य अधिकारी बच्चों के शिक्षा को लेकर कितने गंभीर हैं। 

शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला सुकुलकारी

इनका कहना है-

शिकायत मिली है कि शिक्षक अनिल गिरी गोस्वामी पिछले 25 जून से 06 दिसंबर तक स्कूल नहीं आ रहा है जिसका वेतन पिछले 4 माह से रोक दिया गया है शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला सुकुलकारी में बहुत जल्द मिटीग कर शिक्षक की व्यवस्था किया जाएगा

अश्वनी भरद्वाज

 विकासखंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी

Back to top button
error: Content is protected !!