बिलासपुर

मोबाईल चोरी करने वाला चोर को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी गये मोबाईल विवो कंपनी का वाई- 91 किमती 5000रू जप्त किया गया।

मोहम्मद नज़ीर हुसैन, ख़बर 36 गढ़ न्यूज

थाना- सीपत जिला-बिलासपुर(छ.ग.) धारा – 379 भादवि अप. क्र 552/ 22

नाम आरोपी- शत्रुहन सिदार पिता संतराम सिदार उम्र 24 साल निवासी दर्राभाठा बाजार चौक थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.।

● नाम आरोपी- शत्रुहन सिदार पिता संतराम सिदार उम्र 24 साल निवासी दर्राभाठा बाजार चौक थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.।

सीपत:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनॉक 09.11.2022 को शाम करीबन 05.30 बजे प्रार्थी सुखीराम यादव पिता बिसाहू राम यादव उम्र 41 साल निवासी ग्राम कुली थाना सीपत का अपने कपडा सिलाई दुकान ग्राम खम्हरिया में था उसी समय ग्राम दर्राभाठा का शत्रुहन सिंह सिदार थोडा सा मोबाईल में बात करूँगा कहकर माँगा तो प्रार्थी अपना विवो कंपनी का वाई – 91 किमती 5000रू को दिया तब आरोपी शत्रुहन सिह सिदार उक्त मोबाईल से बात करते करते मोबाईल को लेकर भाग, कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द किया गया था जिसकी सूचना श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति पारूल माथुर (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी. डी. लहरे एस. जे. पी. यु. बिलासपुर महोदय को सूचना देकर, मार्गदर्शन प्राप्त कर टीम गठित कर मशरूका एवं आरोपी का पतासाजी किया जा रहा है, दौरान पतासाजी के आरोपी शत्रुहन सिदार पिता संतराम सिदार उम्र 24 साल निवासी दर्राभाठा बाजार चौक थाना सीपत को सीपत में गिरफ्तार किया गया जिससे पुछताछ किया गया जो आरोपी के कब्जे से चोरी गए एक नग मोबाईल विवो कंपनी का वाई – 91 जप्त किया गया व आरोपी को आज दिनाँक 06.12.2022 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरीशचंद्र टांण्डेकर, सउनि शिव सिंह बक्साल, प्र. आर, 95 बी केरकेट्टा, की विशेष भुमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!