चोरी की घटना घटित कर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में मीली सफलता । आरोपी से ग्राम कुली में चोरी किया गया 01 नग बैट्ररी किमती 8000/- रू बरामद किया गया।

थाना- सीपत जिला-बिलासपुर (छ.ग.)अप. क्र 81/2021धारा- 379 भादवि
● चोरी की घटना घटित कर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में मीली सफलता । आरोपी से ग्राम कुली में चोरी किया गया 01 नग बैट्ररी किमती 8000/- रू बरामद किया गया।
नाम आरोपी- कृष्ण कुमार उर्फ बबलू पिता उमा शंकर श्रीवास उम्र 30 साल निवासी ग्राम मुढाली थाना हरदी बाजार जिला – कोरबा (छ.ग.)
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी चूरामणी साहू पिता टिकाराम साहू उम्र 25 वर्श साकिन ग्राम कुली का दिनॉक 22.02.2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनॉक 18/02/2022 को रात्री 21:00 बजे के आसपास ग्राम कुली में घर के बाहर खडे ट्रेक्टर में लगे बैट्ररी इक्साइड़ कंपनी का जिसका नंबर 41HOB227199 किमती 8000/-रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। जिसकी सूचना पर श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति पारूल माथुर (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी.डी. लहरे एस. जे. पी. यु. बिलासपुर महोदय को सूचना देकर मार्गदर्शन प्राप्त कर टीम गठित कर मशरूका एवं आरोपी का पतासाजी किया जा रहा था, घटना के बाद से फरार आरोपी का लगातार पता तालाश किया जा रहा था, लगातार पता तालाश के दौरान मुखबीर की सूचना पर दिनॉक 06.12.2022 को आरोपी कृष्ण कुमार श्रीवास पिता उमा शंकर श्रीवास उम्र 30 वर्ष साकिन ग्राम मुढाली थाना हरदी बाजार जिला – कोरबा को गिरफ्तार कर ज्युडीशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरीशचंद्र टांण्डेकर, प्र. आर. 666 विजय शर्मा 1050 राम कुमार बघेल की विशेष भुमिका रही ।