बिलासपुर

डीएसपी ट्रैफिक की कार्यवाही”युवक व युवकी द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन का वायरल हुआ था वीडियो

ByMohammad Nazir Husain (chif editor)



जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट ख़बर 36 गढ़ न्यूज 27 अप्रैल 2023

डीएसपी ट्रैफिक की कार्यवाही “युवक व युवकी द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन का वायरल हुआ था वीडियो


बिलासपुर में बीती रात 2:00 बजे युवक की स्कूटी में ड्राइव कर लड़की हैंडल की तरफ पीठ करके उसकी गोद में बैठी हुई एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ
इस संबंध में यातायात के डीएसपी श्री संजय साहू संज्ञान में लेते हुए सोशल मीडिया से प्राप्त वीडियो पर तत्काल गाड़ी नंबर से मोबाइल नंबर निकलवा कर गाड़ी मालिक से संपर्क किया जिसे 30 मिनट के भीतर थाना लाकर 8,800/- का चालान काटा गया

इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि- बीती रात युवक द्वारा जो स्कूटी में यातायात नियम का उल्लंघन करते वायरल वीडियो मुझे प्राप्त होने पर तत्काल मैंने कार्यवाही हेतु थाना तलब कर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालान काटा गया एवं युवक से माफी मंगवाई गई। यातायात पुलिस इस प्रकार से यातायात के नियम उल्लंघन करने वाले पर सदैव कठोर कार्यवाही करते रहेगी

Back to top button
error: Content is protected !!