सीपत

नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को स्कूल स्तर से ही रोज़गार मूलक शिक्षा दी जाएगी: नूरी दिलेद्र

Mohammad Nazir Hussain sipat NTPC Bilaspur

सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज:- शास मदन लाल शुक्ला महाविद्यालय सीपत में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला पंचायत सदस्य नूरी दिलेंद्र कौशिल सम्मिलित हुई विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलेंद्र कौशिल तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थ के प्रमुख श्री राजीव शंकर खेर ने किया मंच पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के समन्व्यक राघवेंद्र पटेल तथा प्राध्यापक नीना बखारिया भी उपस्थित थी । कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य ने सभी अतिथियों स्वागत किया उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति २०२० में विद्यार्थियों के मन से परीक्षा का डर मिट जाएगा क्योंकि अब ६ महीने में सेमेस्टर के हिसाब से परीक्षा होगी और विद्यार्थी जितना पढ़ा रहेगा उतने की ही परीक्षा होगी साथ सतत आंतरिक मूल्यांकन भी होगा । मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए ज़िला पंचायत सदस्य नूरी दिलेन्द्र कौशिल ने कहा कि अब जो नई शिक्षा लागू हुई है वह १९६८ के बाद शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा बदलाव है १९६८ में कोठारी कमीशन की सिफ़ारिश के बाद दस धन दो की पद्धति से पढ़ाई होती थी जिससे देश में बेरोज़गारों की फ़ौज पैदा हो रही थी किंतु नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को स्कूल स्तर से ही रोज़गारमूलक शिक्षा दी जाएगी जिससे पढ़ाई समाप्त करने के बाद विद्यार्थी अपना स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर सकते है और उसमें कई लोगो को रोज़गार उपलब्ध करा सकते है । विशिष्ट अतिथि के रूप ने दिलेन्द्र कौशिल ने प्राचीन काल की शिक्षा पद्धति से वर्तमान नई शिक्षा नीति २०२० के विषय में विस्तार से बताया उन्होंने बताया कि अब प्राथमिक स्तर से ही शिक्षा को मूल्यपरक और व्यावसायिक शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थी को व्यावहारिक शिक्षा भी प्रदान की जायेगी जिस तरह से श्री कौशिल ने बच्चों को नई शिक्षा नीति के विषय में बताया उससे सभी विद्यार्थी काफ़ी प्रभावित हुए , कार्यक्रम के अंत में प्राध्यापक नीना बखरिया ने सबका आभार प्रदर्शित किया कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे

Back to top button
error: Content is protected !!