पहली बार ऐसे आयोजन से अभिभावकों में दिखा उत्साह,बच्चों के मन में एक संकल्प एक उद्देश्य होना चाहिए
हायर सेकंडरी स्कूल खम्हरियां में आयोजित बैठक में जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य,सरपंच, पत्रकार हुए शामिल
पहली बार ऐसे आयोजन से अभिभावकों में दिखा उत्साह
खम्हरियां/सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज 06 अगस्त 2024/ जिला कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशानुसार आज पूरे जिले में प्रथम पालक शिक्षक मेगां बैठक का आयोजन 198 संकुलों में हुआ जहां बड़ी संख्या मे पालकों ने हिस्सा लिया पहली बार आयोजित इस तरह के बैठक में अभिभावकों ने उत्साह से भाग लिया खम्हरियां स्कूल में आयोजित बैठक में जिला पंचायत सदस्य नूरी दिलेद्र कौशिल, प्राचार्य शशी किरन किंडो,सरपंच ग़ुलाब बाई कंवर,दिलेद्र कौशिल ,जनपद पंचायत प्रतिनिधि लक्ष्मी साहू, मोहम्मद नज़ीर हुसैन,शामिल हुए पालकों में उनके बच्चों एवं विद्यालय की संपूर्ण गतिविधियों के संबंध में जागरूकता लाने ओैर शिक्षकों-पालकों के मध्य समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से शासन द्वारा यह मेगा बैठक आयोजित किया जा रहा है।
प्राचार्य शशी किरन किंडो के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पालकगण, मेधावी छात्र एवं उनके पालक और शिक्षकगण सम्मिलित हुए। बैठक में उपस्थित शिक्षक पालकों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य नूरी कौशिल ने कहा कि बच्चों के मन में एक संकल्प एक उद्देश्य होना चाहिए जब तक यह नही होगा तब तक बच्चा लक्ष्य निर्धारित नही कर पायेगा और जब तक लक्ष्य निर्धारित नही होगा तब तक जीवन में अनुशासन नही आयेगा। शिक्षकों को भी हफ्ते या 15 दिन में कम से कम एक बार कैरियर गाइडेंस की क्लास लेनी चाहिए। नंबर लाना उद्देश्य नही होना चाहिए बल्कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करना होना चाहिए। जो बच्चा जीवन में समाज में करियर में अच्छा करता है उसके पीछे उसके शिक्षक और पालक का विशेष योगदान होता है। पालकों को अपने बच्चे को स्कूल भेजने के आलावा लगातार इसके साथ जुड़े रहना होगा। बच्चा आज स्कूल में क्या सीखा,आज क्या क्या पढ़ाई हुई उसके दोस्त कौन-कौन है यह ध्यान देते रहना होगा।
शशी किरन किंडो ने पलकों से की चर्चा के बिंदु-
चर्चा हेतु मुख्य 12 बिन्दु निर्धारित थे जिसमें मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों की आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र, नेवता भोजन, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा तथा विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना आदि शामिल रहा